हल्द्वानी में कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने आज अपने कैंप ऑफिस में जन सुनवाई के दौरान फरियादियों की कई सारी समस्याएं सुनी। हल्द्वानी शहर में अनाधिकृत तरीके से ब्याज का काम करने वालों पर अब कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत कड़ा शिकंजा कसने जा रहे हैं। कमिश्नर दीपक रावत ने आज पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया उनके द्वारा कुमाऊं के सभी डीएम और एसएसपी को निर्देश दिए गए हैं कि अनाधिकृत तरीके से ब्याज पर पैसा देने वालों को चिन्हित किया जाए, ताकि उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा सके। उन्होंने बताया कि दोस्ती में एक दूसरे को पैसा तो साधारण तौर पर दिया जाता है, लेकिन पैसे देने के बाद उस पर अनाधिकृत ब्याज देना कानूनी तौर पर अपराध है। उन्होंने कहा कि ऐसे अवैध ब्याज माफियाओं को चिन्हित किया जा रहा है। हल्द्वानी में भी कई सारे अवैध ब्याज माफिया धड़ल्ले से ब्याज का कारोबार कर रहे हैं। ऐसे में उन्होंने इन अवैध ब्याज माफिया पर शक्ति से कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
ईश्वर चंद संवाददाता सहारा टीवी रुड़की