सभी देश प्रदेशवासियों को मॉन्टफोर्ड स्कूल तरफ से हार्दिक शुभकामनाएं
जैसा कि हम सभी को ज्ञात है कि प्रथम विश्व प्रयावरण दिवस 5 जून 1973 को मनाया गया था। इसमें समुद्री प्रदूषण,अधिक जनसंख्या,ग्लोबल वार्मिंग,टिकाऊ विकास और वन्यजीव अपराध जैसे स्तर पर राजनीतिक और सामाजिक जागृति लाने के लिए इस दिवस को मनाया जाता है।
ब्रदर अल्बर्ट अब्राहम ने कहा कि विश्व प्रयावरण दिवस उज्जवल भविष्य के लिए भूमि को पुनर्जीवित करना,भूमि बहाली,मरुस्थलीकरण को रोकने और सूखे के लचीलेपन के निर्माण पर केंद्रित है पोधे लगाना भूमि बहाली का एक अच्छा तरीक़ा है। पोधे मिट्टी को स्थिर करते है।
विश्व प्रयावरण दिवस लोगो को जलवायु,प्रदूषण, जैव विविधिता हानि और कई प्रयावरण समस्याओं के बारे में जागरूक करने का ख़ास अवसर है।
ब्रदर अल्बर्ट अब्राहम प्रधानाचार्य
मॉन्टफोर्ड स्कूल बेल्डा रुड़की उत्तराखंड
Ishwar chand reporter sahara TV