*कावड़ियों की सेवा के लिए मुस्लिम समाज ने भी लगाया भंडारा,जिला पंचायत अध्यक्ष ने किया शुभारंभ*

हरिद्वार दिल्ली हाईवे पर नगला इमरती के पास कावड़ियों की सेवा के लिए मुस्लिम समाज के लोग भी आगे आए हैं जिला पंचायत सदस्य मोहम्मद फारूक और मेहरबान अली ने अपने सैंकड़ों साथियों के साथ कावड़ियों की सेवा के लिए भंडारे का आयोजन किया। जिसका शुभारंभ जिला पंचायत अध्यक्ष किरण चौधरी द्वारा किया गया।इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष किरण चौधरी ने कहा की शिव भक्तों की सेवा से बढ़कर कोई सेवा नहीं हो सकती उनकी सेवा से भगवान शिव भी प्रसन्न होते हैं उन्होंने कहा की आज हरिद्वार में आस्था का सैलाब है बड़ी संख्या में शिवभक्त कावड़ लेकर हरिद्वार पहुंच रहे हैं उनके इस जज्बे और मेहनत को सलाम है की इतनी भीषण गर्मी में भी आस्था सब पर भारी है। उन्होंने कहा की भारत देश भिन्न भिन्न संस्कृति और धर्म के लोगों का देश है लेकिन आज सभी धर्मो के लोग मिलजुलकर साथ रहते हैं और एक दूसरे के धर्मो में बढ़चढकर हिस्सा लेते हैं उन्होंने कहा की आज मुस्लिम समाज के लोग भी कावड़ियों की सेवा के लिए आगे आए हैं जो एक अच्छा कदम है इससे दोनो धर्म के लोगों में आपसी सौहार्द बढ़ेगा। वहीं इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य मोहम्मद फारूक ने कहा की वह पुलिस प्रशासन और प्रदेश सरकार के बेहद आभारी हैं जो इतने अच्छे इंतजाम कावड़ियों के लिए किए गए हैं उन्होंने कहा की करोड़ों शिवभक्त बड़ी संख्या में गंगा जल लेकर लौट रहे हैं ऐसे में सभी धर्मों के लोगों को उनकी सेवा के लिए आगे आना चाहिए।इस मौके पर बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे जिन्होंने कावड़ियों को भंडारे में प्रसाद वितरित किया ।

ईश्वर चंद्र ब्यूरो प्रमुख सहारा टीवी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »