*राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यशाला का आयोजन*

मदरहुड विश्वविद्यालय रुड़की में राष्ट्रीय जागरूकता कार्यक्रम के तहत “राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम” की एक कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसका शुभारंभ माननीय कुलपति प्रो०(डॉ) नरेंद्र शर्मा जी द्वारा किया गया। इस अवसर पर हरिद्वार जनपद के मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय से – जिला कंसलटेंट सुनील राणा ,मिस तृषा अत्रे, सिद्धांत मोहन जी द्वारा विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों के बीच अपने विचार प्रस्तुत किए गएl विश्व एवं राष्ट्रीय स्तर पर तंबाकू के सेवन से होने वाली बीमारियों ,उनकी रोकथाम तथा तंबाकू के दुष्प्रभाव एवं बच्चों को उनसे दूर रहने संबंधित विषय पर अपने विशेष जानकारी दी गईl कुलसचिव महोदय द्वारा विशिष्ट अतिथि का स्वागत किया गया एवं सरस्वती वंदना के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ l इस अवसर पर विश्वविद्यालय चीफ प्रॉक्टर प्रोo(डॉo) अजीत देशवाल ,कुलसचिव अजय शर्मा, डीन स्टूडेंट वेलफेयर डॉo अनुज शर्मा एवं विभिन्न संकायो के डीन/ अधिष्ठाता एवं विश्वविद्यालय एंटी ड्रग सेल के चेयरमैन एवं अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे lकार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं को प्रतिभाग करने के लिए पुरस्कार से सम्मानित किया गयाl कुलसचिव द्वारा विशेष अतिथि का आभार व्यक्त किया गया कि इस तरीके के जागरूकता कार्यक्रम से बच्चों में तंबाकू से होने वाले दुष्प्रभाव से बचकर अपने भविष्य में आगे कैसे बढा जा सकता है,को बताया गयाl प्रोo देशवाल द्वारा बच्चों को तंबाकू से सावधान रहकर भविष्य में इसका सेवन न करने की शपथ दिलाई गईl

ईश्वर चंद संवाददाता सहारा टीवी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »