****इंटर स्कूल के टूर्नामेंट 2024 का शानदार समापन*** मोंटफोर्ड स्कूल रुड़की बना ओवरऑल चैंपियन मॉन्टफोर्ड स्कूल रुड़की में दिनांक 29-8- 2024 को इंटर स्कूल के चैंपियनशिप का आयोजन किया गया| इस अवसर पर सर्वप्रथम ब्रदर अल्बर्ट अब्राहम ने मेजर ध्यानचंद की प्रतिमा पर फूल और माला अर्पित कर श्रद्धांजलि दी उसके उपरांत उपस्थित सभी टीम कोच ने पुष्प अर्पित किये| इस टूर्नामेंट में रुड़की के स्कूलों मोटंफोर्ड स्कूल के अलावा डीपीएस दौलतपुर, ग्रीनवे, ग्रीनवे 2, एबीएन, शेमफोर्ड, माउंट लिटरा, स्काई वळर्ड चंद्रशेखर एवं दून पब्लिक स्कूल के 120 खिलाड़ियों ने प्रतिभा किया टूर्नामेंट में लड़के एवं लड़कियों के चार आयु वर्ग में मैच खेले गए इस प्रतियोगिता में मैनफोर्ड रुड़की स्कूल रुड़की ने 8 में से चार किताब जीत कर 99 अंकों के साथ ओवरऑल चैंपियनशिप ट्रॉफी अपने नाम की द्वितीय स्थान पर 45 अंकों के साथ ग्रीनवे पब्लिक स्कूल ने प्राप्त किया प्रतियोगिता का समापन स्कूल के प्रिंसिपल अल्बर्ट ब्रदर अल्बर्ट अब्राहम ने विजेता विजेता एवं द्वितीय उपविजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरण करके किया एवं सभी विजेता एवं उपविजेता खिलाड़ियों को बधाई दी इस अवसर पर ब्रदर अल्बर्ट अब्राहम ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए के की प्रतियोगिता के बारे में बताया जिस प्रकार के खिलाड़ी के द्वारा चली गई एक चला उसकी हार जीत में अंतर पैदा कर देती है उसी प्रकार हमारे द्वारा लिया गया एक निर्णय हमारे जीवन को बदल देता है इसलिए हमें प्रत्येक निर्णय सोच समझ कर लेने चाहिए उन्होंने प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी टीमों को खेल भावना से खेलने के लिए उनका आभार व्यक्त किया और मैनफोर्ड में होने वाली सभी खेल प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया उन्होंने कहा कि खेल भी शिक्षा का ही एक अंग है तथा खेल किसी भी व्यक्ति के जीवन में क्रांति ला सकता है बस उसे एक नई अच्छी सोच की आवश्यकता होती है खेली उन्होंने खेलों की उपयोगिता के बारे में विस्तार से बताया उन्होंने कहा कि इसके लिए दृढ़ निश्चय और कठिन परिश्रम की सख्त जरूरत होती है इसलिए सीबीएसई ने अपने पैटर्न में खेलों को महत्वपूर्ण स्थान दिया है खेलों के द्वारा खिलाड़ी अपने समाज एवं देश को एक स्वच्छ आधार प्रदान कर सकता है उन्होंने सभी खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना की इस अवसर पर उप प्राचार्य ब्रदर प्रशांत कल्लू सभी के कोऑर्डिनेटर मैसेज जैस्मिन मैसेज लीजिए मिस्टर दीपू थॉमस एवं मिस्टर विनोद मिसेज दीपिका मिस्टर अजय राठी मिस्टर हरेंद्र मिस्टर पंकज मिस्टर सुप्रीम मिस्टर राजेंद्र नौटियाल मिस्टर सुमित मिस्टर जितेंद्र मिस्टर दीपक पाल आदि उपस्थित रहे प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार रहे
बालक 11 आयु वर्ग में मंटफर्ट स्कूल के अथर्व सैनी ने प्रथम एवं मॉन्टफोर्ड स्कूल के बिहान राणा ने द्वितीय एवं ग्रीनवे मॉडर्न स्कूल के वैदिक गोस्वामी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया
बालिका 11 आयु वर्ग में मैनफोर्ड स्कूल की मानवी चौहान ने प्रथम एवं मंटफर्ट स्कूल की उदिति कालरा ने द्वितीय एवं मॉन्टफोर्ड स्कूल की यान चौहान एवं डीपीएस दौलतपुर की अलीशा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया
बालक सब जूनियर 14 आयु वर्ग में ग्रीनवे मॉडर्न स्कूल के सृजन सिंह ने प्रथम एवं मॉन्टफोर्ड स्कूल रुड़की के शौर्या चौहान ने देती है एवं मॉन्टफोर्ड स्कूल के गाजी उमा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया बालिका सब जूनियर 14 आयु वर्ग में ग्रीन में मॉडर्न स्कूल की अनुभव सैनी ने प्रथम माउंट जी मिश्रा की ख्याति सिंह ने द्वितीय एवं माउंट जी लिट्रा स्कूल की तनया ने तीसरा स्थान प्राप्त किया
बालक सब जूनियर 17 आयु वर्ग में ग्रीनवे मॉडर्न स्कूल के हिमांशु शुक्ला ने प्रथम मैनफोर्ड स्कूल के माधवन कंबोज ने द्वितीय एवं मॉन्टफोर्ड स्कूल के श्रेष्ठ कपिल ने तीसरा स्थान प्राप्त किया बालिका आयु वर्ग में डीपीएस दौलतपुर कि त्रिशा राठौर ने प्रथम ग्रीनवे स्कूल की काव्य जैन ने द्वितीय एवं ग्रीनवे मॉडर्न स्कूल की शताक्षी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया
बालक जूनियर सीनियर आयु 19 आयु वर्ग में मॉन्टफोर्ड स्कूल के अरनव भाटिया ने प्रथम मॉन्टफोर्ड स्कूल के सक्षम जादौन ने द्वितीय एवं डीपीएस दौलतपुर के कारण सिंह ने तीसरा स्थान प्राप्त किया बालिका सीनियर 19 आयु वर्ग में मॉन्टफोर्ड स्कूल की कल्याणी प्रभाव ने प्रथम मॉन्टफोर्ड स्कूल की सौम्या त्यागी ने द्वितीय एवं फोर्ड स्कूल की आद्रिका सैनी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया|
ईश्वर चंद्र संवाददाता सहारा टीवी