प्योर इंडिया ट्रस्ट को मिला भामाशाह एवं शिक्षा सम्मानभूषण

राजस्थान के उदयपुर में प्योर इंडिया ट्रस्ट को मिला राज्य स्तरीय भामाशाह एवं शिक्षा भूषण सम्मान
उदयपुर। राजस्थान में करौली जिले के निवासी प्रशांत पाल को करौली, अलवर, चित्तौड़गढ़ एवं जयपुर जिलों में शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए सम्मानित किया गया है। राजस्थान सरकार में शिक्षा मंत्री मदन दिलावर की अध्यक्षता में रविवार को उदयपुर के मोहनलाल सुखाडिया यूनिवर्सिटी के विवेकानंद सभागार में 28वें राज्य स्तरीय भामाशाह सम्मान समारोह 2024 का आयोजनकिया गया।

प्योर इंडिया ट्रस्ट के संस्थापक एवं सीईओ प्रशांत पाल ने बताया कि प्योर इंडिया ट्रस्ट के माध्यम से ट्रस्ट अब तक 50 से ज्यादा सरकारी विद्यालयों के शिक्षा सम्बन्धी आधारभूत सुविधाओं, स्टेम लैब, कंप्यूटर लैब, ओपन जीम, करियर मार्गदर्शन, खेलकूद सामाग्री, छात्रवृति, प्रतिभा सम्मान, यूनीफॉर्म वितरण, नई शिक्षा नीति के संबधित कलरिंग, बिल्डिंग मरम्मत, एवं अन्य भौतिक और शैक्षणिक सुविधाओं को उपलब्ध कराने के लिए कार्य कर रहे हैं।
राजस्थान में 15 लाख से ज्यादा की राशि दान करने वाले 157 भामाशाहों एवं 81 प्रेरकों को सम्मानित किया गया। खास बात यह है कि प्रशांत पाल करौली जिले से सम्मानित होने वाले एकमात्र भामाशाह एवं सामाजिक कार्यकर्ता हैं। प्रशांत पाल करौली जिले के मनोहरपुरा गांव से हैं और वो अपने गांव के राजकीय विद्यालय के आलावा अन्य कई विद्यालयों का सहयोग 10 साल से लगातार कर रहे हैं।

भामाशाह कार्यक्रम से पता चला कि राजस्थान एकमात्र राज्य है जो शिक्षा को बढ़ावा देने वाले दान-दाताओं को हर साल राज्य एवं जिला स्तर पर सम्मानित एवं प्रोत्साहित करने वाला एक मात्र राज्य है, जिससे राज्य में 28 साल में शिक्षा के लिए लगभग 840 करोड़ रुपये का दान औपचारिक रूप से प्राप्त हो चुका है। साल 2023-24 मे लगभग 140 करोड़ रुपये का दान आया है।

ईश्वर चंद्र धर्मेंद्र कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »