रूडकी
उत्तम शुगर मील का पेराई स्त्र शुरू
एंकर , मंगलौर के लिबरहेड़ी में स्तिथ उत्तम शुगर मील का आज विधि विधिवत तरीके से उत्तराखंड की सभी मिलो से पहले पेराई सत्र शुरू हो गया इस मौके पर पहुँचे मिल मालिक लोकेंद्र सिंह लाम्बा ने कहां की हमारे क्षेत्र के किसान हमारे मिल की लक्ष्मी है मिल कपेराई सत्र शुरू होते ही सभी किसान भाइयों का बहुत बड़ा सहयोग रहता है इस मौके पर उन्होंने सभी किसान भाइयों से अपील की है कि सभी किसान भाई मिल में साफ सुथरा गन्ना लेकर आए और मिल का सहयोग करें
उन्होंने बताया की उनके चीनी मिल की फैक्ट्री प्रबंधन और समस्त स्टाफ चीनी बनाने की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान रखना है चीनी देश मे ही नही विदेश में मशहूर है और जिन किसानों से गन्ना खरीदा जाता है उनको भी एक सप्ताह के भीतर पेमेंट दे दिया जाता है
वही गन्ना समिति के चेयरमैन प्रतिनिधि सुशील राठी ने भी कहा कि उत्तम शुगर मील की चीनी की गुणवत्ता और पेमेंट की कोई सानी नही और आज सबसे पहले उत्तम शुगर मील का उद्घाटन हुआ है जिससे क्षेत्र के किसानों को बड़ा लाभ मिलेगा
, लोकेश सिंह लाम्बा
वरिष्ठ उपाध्यक्ष उत्तम शुगर मिल मंगलौर हरिद्वार उत्तराखंड
ईश्वर चंद संवाददाता सहारा टीवी