दिनांक 14- 11- 2024 को मोंटफोर्ट स्कूल रुड़की के प्राइमरी प्रांगण में वार्षिक उत्सव जोश और उत्साह के साथ मनाया गया| वार्षिकोत्सव का उद्देश्य विद्यालय के धयेय ( हैप्पीनेस+ एक्सीलेंस +अचीवमेंट+ लव) पर आधारित था| बच्चों ने इस उत्सव में बढ़-चढ़कर रुचि दिखाई |कार्यक्रम की शुरुआत स्वागत धुन के साथ की गई जिसके लिए स्कूल के विद्यार्थियों ने बैंड बजाया| वार्षिक उत्सव का प्रारंभ विद्यालय के प्राचार्य ब्रदर अल्बर्ट अब्राहम मुख्य अतिथि एसपी देहात रुड़की श्रीमान सवप्न किशोर तथा गणमान्य अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्वलित किया | विद्यालय में उपस्थित हुए मुख्य अतिथि एसपी देहात रुड़की श्रीमान स्वपन किशोर जी का स्वागत अल्बर्ट अब्राहम के द्वारा पुष्प गुच्छ भेंट करके किया गया |इस दौरान छात्र-छात्राओं के द्वारा रंगारंग का सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए गए |कार्यक्रम का प्रारंभ प्रार्थना नृत्य द्वारा किया गया| इसके बाद विद्यार्थियों ने क्लासिकल नृत्य प्रस्तुत करके अभिभावकों का मन मोह लिया| वहां मौजूद अभिभावक और शिक्षकों ने ताली बजाकर बच्चों का उत्साह बढ़ाया| इसके अलावा बच्चों ने माउंट हिल शीर्षक पर नाटक प्रस्तुत किया| जिसके द्वारा यह संदेश दिया गया कि समाज के वातावरण को स्वस्थ रखना हर नागरिक का कर्तव्य है| कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि एस पी देहात रुड़की श्रीमान स्वपन किशोर जी ने अभिभावकों और शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि सभी विद्यार्थियों ने अद्भुत कार्यक्रम प्रस्तुत किए हैं|
उन्होंने कहा कि स्कूल की हर गतिविधि में भाग लेना हर विद्यार्थी का कर्तव्य है इससे बहुत कुछ सीखने को मिलता है और सीखने की प्रक्रिया में कभी बिछड़ना नहीं चाहिए| विद्यालय के प्रचायाऀ महोदय ब्रदर अल्बर्ट अब्राहम ने सभी विद्यार्थियों के द्वारा दी गई प्रस्तुतियों के सराहना की करते हुए सभी शिक्षकों व अभिभावकों को बधाई दी| प्राचार्य महोदय ने अपने संबोधन में बच्चों के बीच नैतिक मूल्यों को विकसित करने में माता-पिता और शिक्षकों की भूमिका को निर्दिष्ट किया| कार्यक्रम के समापन पर विद्यालय के उप प्राचार्य महोदय ब्रदर प्रशांत कुल्लू ,सिस्टर जैस्मिन ,सिस्टर अमली विद्यालय के समन्वयक एवं समन्वयिकाएं तथा सभी अध्यापक व अधिक अध्यापिकाएं उपस्थित रही
ईश्वर चंद्र संवाददाता सहारा टीवी