_*इंटर स्कूल बैडमिंटन टूर्नामेंट का समापन*_ मोंटफोर्ट स्कूल रुड़की मे 21 नवंबर से खेले जा रहे| 11वें इंटर स्कूल बैडमिंटन टूर्नामेंट का समापन प्रिंसिपल ब्रदर अल्बर्ट अब्राहम एवं वाइस प्रिंसिपल ब्रदर प्रशांत कल्लू ने सभी वर्गों के विजेताओं को पुरस्कार वितरण करके किया| यह टूर्नामेंट 21 नवंबर से 23 नवंबर तक खेला गया एवं इसमें मोंटफोर्ड स्कूल सहित रुड़की के 12 स्कूलों के लगभग 250 चयनित खिलाड़ियों ने प्रतिभा किया| यह प्रतियोगिता बालक एवं बालिका वर्ग के चार आयु वर्गों में आयोजित की गई| ओवरऑल ट्रॉफी मोंटफोर्ट स्कूल रुड़की ने 98 पॉइंट के साथ जीपी द्वितीय स्थान शिवालिक स्कूल एवं तीसरा स्थान संयुक्त रूप से ग्रीनवे स्कूल माउंट लिट्रा जी स्कूल एवं डीपीएस दौलतपुर ने प्राप्त किया| इस अवसर पर वाइस प्रिंसिपल ब्रदर प्रशांत कल्लू ने सभी विजेताओं उप विजेता एवं द्वितीय उपविजेता खिलाड़ियों को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया एवं प्रतियोगिता में प्रतिभा करने वाले प्रत्येक खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया| उन्होंने खेलों को जीवन का मुख्य भाग बताते हुए खेलों की महत्व के बारे में बताया ब्रदर वाइस प्रिंसिपल ब्रदर प्रशांत कल्लू ने स्कूल से आए सभी खेल प्रशिक्षकों एवं खिलाड़ियों का प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए धन्यवाद व्यक्त किया| ब्रदर ने मोंफोर्ट स्कूल के छात्रों को ज्यादा से ज्यादा सुविधा देने का वादा भी किया जिससे कि मोंटफोर्ट एवं रुड़की के अन्य स्कूलों के छात्रों को राज्य और अपने देश में खेलने का ज्यादा से ज्यादा मौका मिल सके| इस अवसर पर मि0 अजय राठी, मि0 विवेक मांगलिक, मि0 हरेंद्र, मि0 आशीष, मि0 सुप्रीत, मि0 मनोज, मि0 विनोद, मि0 निशांत, मि0 पंकज, मि0 जितेंद्र, मि0 सुमित, मिस दीपिका, मि0 दारा सिंह एवं मि0 दीपक पाल आदि उपस्थित रहे|
ईश्वर चंद संवाददाता सहारा टीवी
