आज दिनांक 16.12.2024 को एस एस डी पी सी गर्ल्स इण्टर कॉलेज रुड़की में मुख्य शिक्षा अधिकारी श्री के के गुप्ता जी उपस्थित हुए। उनका स्वागत छात्राओं ने स्वागत गान के साथ किया। विद्यालय के प्रबंधक श्री रविंद्र सिंघल जी ने उन्हें माला पहनकर उनका स्वागत किया तथा प्रधानाचार्य श्रीमती रीनू सैनी जी ने उन्हें बुके देकर उनका स्वागत किया। प्रबंध समिति के अध्यक्ष श्री अशोक कुमार जी, व प्रबन्ध समिति के सदस्यों ने मुख्य शिक्षा अधिकारी महोदय के विद्यालय में आने के लिए धन्यवाद व्यक्त किया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक श्री रविंद्र सिंघल जी ने मुख्य शिक्षा अधिकारी जी से विद्यालय के सहयोग व मार्गदर्शन के लिए धन्यवाद व्यक्त किया।
उन्होंने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि आज के समय में लड़कियां किसी से भी पीछे नहीं है। छात्राओं को अपने भविष्य का चुनाव करते समय सिर्फ अपने माता-पिता अथवा साथियों के सुझावों को ही प्राथमिकता नहीं देनी चाहिए बल्कि उन्हें अपनी पसंद तथा रुचि के अनुसार विषय का चुनाव करना चाहिए। उन्होंने छात्रों को आधुनिक तकनीक की संसाधनों का प्रयोग कर बेहतर तरीके से अवसरों को ढूंढने के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती रीनू सैनी, प्रबंधक श्री रविंद्र कुमार सिंघल, प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष श्री अशोक कुमार, विपिन कुमार जी, श्री सुशील कुमार गर्ग जी, सुनील कुमार जी, श्रीमती अंजू सिंघल, बीना नेगी, स्वाति रठौलिया, दिव्या भारती, प्रीति पैन्यूली, रजनीश बंसल, उमा, बबीता गुप्ता, स्वाति, अनुराधा, दीप्ति सैनी, अनीता रानी, प्रेरणा शर्मा, डोली, पूजा वीना कालरा, इंदुमति शर्मा, गीता, अंजलि, छाया वर्मा विनी प्रीति अग्रवाल ममता, रजनी, अभिलाषा वर्मा सुमन,सपना, सीमा, पंकज, मुकेश, अजीत, अजय कुसुमलता, लता आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »