*रूडकी नगर निकाय चुनाव में राखी शर्मा ने प्रस्तुत की मेयर पद के लिए मजबूद दावेदारी*
उत्तराखंड निकाय चुनाव की अधिसूचना जारी होने में कुछ ही दिनों का समय शेष रह गया हैं सभी निकायों का आरक्षण भी तय कर दिया गया हैं ऐसे में रूडकी नगर निगम सामान्य( महिला ) के लिए आरक्षित किया गया हैं इसमें अधिकतर ऐसी महिलाओ ने आवेदन किये हैं जो कभी भाजपा की कार्येकर्ता भी नहीं रही हैं। लेकिन रूडकी नगर निगम की सीट से IIT रूडकी से लगातार 2 बार पार्षद रही राखी शर्मा ने अपनी मजबूत दावेदारी पेश की हैं उनका आवेदन इसलिए मजबूत माना जा रहा हैं क्यूंकि उन्होंने भाजपा के विभिन्न पदों का निर्वाहन भी किया हैं। जैसे वह भाजपा की वर्तमान में भी सक्रिय सदस्य हैं । वह वर्तमान में शक्ति केंद्र सयोंजीका भी हैं पूर्व में वह भाजपा की ‘ बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ की जिला संयोजिका भी रही हैं। राखी शर्मा इनके साथ साथ कई सामाजिक संगठनों से भी जुडी हुई हैं जैसे समर्पण सामाजिक संस्था की महिला विंग की वह नगर महामंत्री भी हैं। वह प्रांतीय उद्योग व्यापार मण्डल की महिला शाखा की जिला अध्यक्ष भी हैं। जनपदीय ब्राह्मण सभा की वो जिला मंत्री भी हैं पूर्व में वह युवा जाग्रति शक्ति संगठन की जिला अध्यक्ष भी रही हैं । वह अभिभावक सामाजिक कल्याण समिति रजि0 की प्रदेश अध्यक्ष भी हैं। वह अस्मिता सामाजिक संगठन की सदस्य भी हैं । इसके साथ साथ उनके पति श्री संजीव शर्मा पूर्व में नगर पालिका परिषद रूडकी के सभासद भी निर्वाचित हो चुके हैं और सक्रिय राजनीती से अभी भी जुड़े हुए हैं वह आदर्श बाल निकेतन सीनियर सेकेंडरी स्कूल में अभी भी कार्यरत हैं ।
इस लिहाज से देखते हैं तो कार्येकर्ता की हैसियत से इस सीट पर भाजपा में उनका ही दावा मजबूत माना जा रहा हैं अब भाजपा के संगठन के शीर्ष नेतृत्व पर निर्भर करता हैं की वो एक मजबूत दावेदार राखी शर्मा को अपना आशीर्वाद दे तभी यह सीट भाजपा की झोली में आ सकती हैं।
ईश्वर चंद्र संवाददाता सहारा टीवी रुड़की