*खानपुर विधायक उमेश कुमार का निर्दलीय मेयर प्रत्याशी श्रेष्ठा राणा को मिला समर्थन,उमेश कुमार ने कहा ऐतिहासिक होगी जीत*
शानदार लोगों की जानदार पसंद
यशपाल राणा और उमेश कुमार के फोटो ने मचाई हलचल

रुड़की नगर निगम चुनाव में एक दिलचस्प मोड़ आ गया है जहां भाजपा और कांग्रेस के प्रत्याशी चुनाव मैदान में है तो वहीं निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में यशपाल राणा की पत्नी श्रेष्ठा राणा चुनाव मैदान में हैं। खानपुर से विधायक उमेश कुमार ने यशपाल राणा की पत्नी श्रेष्ठा राणा को अपना समर्थन दिया है। इस दौरान खानपुर विधायक उमेश कुमार ने दावा किया कि यशपाल राणा की पत्नी श्रेष्ठा राणा ऐतिहासिक जीत दर्ज कर रुड़की में मेयर बनेंगी। विधायक ने कहा कि राणा रुड़की में बड़े पैमाने पर विकास कराएंगी। लंबे समय से नगर में बनी जल भराव की समस्या से लोगों को निजात मिलेगी। उन्होंने कहा कि उन्होंने यशपाल राणा की पत्नी को समर्थन अपने समर्थकों और शहर की जनता से विचार विमर्श करने के बाद दिया है।यशपाल राणा ही रुड़की का विकास कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि रुड़की की जनता बेहद समझदार है जो अपना निर्णय बड़े सोच समझकर करती है। इस बार शहर की जनता ने यशपाल राणा की पत्नी से को अपना समर्थन देकर ऐतिहासिक जीत दर्ज कराएगी।इस मौके पर श्रेष्ठा राणा के पति यशपाल राणा ने कहा कि उन्हें पूरी आशा है कि शहर की जनता का उन्हें आशीर्वाद मिलेगा।आज तक नगर निगम क्षेत्र में कोई विकास नहीं हुआ जिसके चलते रुड़की शहर विकास से कोसों दूर होता चला गया। इस मौके पर कपिल त्यागी,मुसर्रत अली,जहांगीर आलम,संजय मिश्रा,तेज सिंह राणा,देवेंद्र राणा, प्रेम सिंह चौहान,तबरेज प्रधान, डॉ चंदन शर्मा,पूर्व पार्षद चंद्रशेखर जाटव ,सोमपाल,राजन आदि सैंकड़ों लोग मौजूद रहे।

ईश्वर चंद्र संवाददाता सहारा टीवी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »