*रामपुर नगर पंचायत में आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी होंगी जमीला माता पूर्व प्रधान मेहरबान अली*
*
रामपुर नगर पंचायत में इस बार दिलचस्प मुकाबला देखने को मिलेगा। एक तरफ जहां कांग्रेस और बसपा ने दिग्गज नेताओं को चुनाव मैदान में उतारा है तो वही पूर्व प्रधान और राजमहल होटल के स्वामी मेहरबान अली ने अपनी माता जमीला को चुनाव में उतारकर मुकाबले को और भी दिलचस्प बना दिया है । इस दौरान होटल राजमहल के स्वामी और पूर्व प्रधान मेहरबान अली ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए बड़ी बेबाकी के साथ कहा कि उनका परिवार हमेशा से जनता के सेवा करता आया है जनता के सुख दुख में हमेशा वह शामिल होते रहे हैं अपने राज राजमहल होटल के बाहर गरीब जनता के लिए विशेष कैंप आयोजित करते रहते हैं कई वर्ष पहले कावड़ यात्रा विवाद के दौरान हिंदू मुस्लिम एकता का परिचय दिया और यह खबर उसे समय अखबार की सुर्खियां बनी
इसलिए जनता इस चुनाव में उन्हें ऐतिहासिक जीत दर्ज कराएगी ।उन्होंने आरोप लगाया कि रामपुर नगर पंचायत में आज तक भी कोई विकास कार्य ना होना यहां के जनप्रतिनिधियों की सबसे बड़ी लापरवाही रही है ।यहां के जनप्रतिनिधियों ने इस क्षेत्र का कभी कोई विकास कार्य नहीं किया जिसका खामियाजा यहां की जनता को भुगतना पड़ रहा है
। मेहरबान ने कहा कि कई बार विधायक रहते हुए भी अपने गृह क्षेत्र में कभी कोई विकास कार्य नहीं किए जिसके चलते यह क्षेत्र आज भी पूरी तरह से बदहाल बना हुआ है। आज विकास ना होने के सबसे बड़े जिम्मेदार विधायक से लेकर सभी जनप्रतिनिधि जिम्मेदार हैं । मेहरबान ने कहा कि रामपुर की जनता ने उन्हें मौका दिया तो बड़े पैमाने पर नगर पंचायत में विकास कार्य कराए जाएंगे जिनमें रामपुर ,सालियर, और इब्राहिमपुर गांव शामिल हैं।इतना ही नहीं इब्राहिमपुर और सालियर गांव के विकास को प्राथमिकता दी जाएगी। उन्होंने कहा कि नगर पंचायत का कार्य साफ सफाई और अन्य विकास कार्य करना होता है लेकिन आज तक रामपुर से लेकर तीनों गांव विकास से कोसों दूर रहे आलम यह है कि चारों तरफ कूड़े और गंदगी के ढेर लगे हुए हैं।जिसके चलते रामपुर के लोगों को संक्रामक बीमारी का फैलने का भी खतरा भी लगा रहता है। बरसात के दिनों में हालात और भी खराब हो जाते हैं। इसलिए आने वाले समय में जनता जमीला को अपना कीमती वोट देकर नगर पंचायत में भेजने का काम करेगी। उनकी जीत पर जनता ही इस नगर पंचायत में अध्यक्ष होगी जो विकास को आगे बढ़ाने का काम करेगी।इस मौके पर मोहम्मद कुर्बान ने कहा कहा कि दिल्ली जैसा मॉडल रामपुर नगर पंचायत में देखने को मिलेगा।अच्छे स्कूल और मोहल्ला क्लिनिक बनाए जाएंगे।
ईश्वर चंद्र संवाददाता