*आज भी पूर्व सांसद हरपाल साथी उत्तराखंड में भारतीय जनता पार्टी में दलित राजनीति का केंद्र माने जाते हैं
लाखों लोगों के दिलों पर करते हैं राज,पुत्र नभ मौर्य राजनीतिक विरासत को बढ़ा रहे आगे,भाजपा के मजबूत प्रत्याशी*

हरिद्वार से तीन बार सांसद रहे हरपाल साथी आज भी लाखों लोगों के दिलों पर राज करते हैं उन्होंने अपने कार्यकाल में बड़े पैमाने पर हरिद्वार जिले में विकास कार्य कराए।आज भी हरिद्वार के गांव गांव और शहर के लोगों के लिए हरपाल साथी कोई नया नाम नहीं है भारतीय जनता पार्टी की केंद्र और राज्य सरकार की लोक कल्याणकारी नीतियों को शहर से लेकर गांव तक पहुंचने का कार्य करते हैं हरिद्वार जिले से लेकर उत्तराखंड में पार्टी के अंदर रहकर दलितों की आवाज उठाने का कार्य करते हैं उनकी जिले में काफी पहचान है अब इसी राजनीतिक विरासत को उनके पुत्र नभ मौर्य आगे बढ़ा रहे हैं। भाजपा के पूर्व सांसद हरपाल साथी ने अपने पुत्र नभ मौर्य को मतलबपुर से पार्षद पद के लिए चुनाव मैदान में उतारा है। नभ मौर्य युवा हैं और एक निजी प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग कॉलेज से बीबीए की पढ़ाई कर रहे हैं। नभ मौर्य ने ।मतलबपुर में आज अपने चुनावी कार्यालय का उदघाटन किया जिसमें बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ साथ ग्रामीण पहुंचे थे।नभ मौर्य भाजपा के सिंबल पर बेहद मजबूती के साथ चुनाव लड़ रहे हैं नभ का मानना है कि अगर जनता ने उन्हें यहां से पार्षद बनाया तो विकास के नए आयाम स्थापित होंगे जल भराव से निजात दिलाना युवाओं को शिक्षा के क्षेत्र में बढ़ावा देना उनके लिए लाइब्रेरी बनवाना महिला उत्थान के लिए कार्य करना गरीबों के इलाज के लिए वार्ड में एक अच्छा अस्पताल बनवाना उनकी प्राथमिकता होगी इतना ही नहीं क्षेत्र की जनता खुद में पार्षद होगी जो सभी निर्णय स्वयं लेगी।खास बात यह है कि नभ मौर्य युवा हैं और नई सोच और नए विजन के साथ उन्होंने राजनीति में अपना कदम रखा है।उन्होंने अपनी पारी की शुरुआत पार्षद के चुनाव से की है लेकिन लोगों को आशा है कि नभ मौर्य राजनीति में लम्बा सफर तय करेंगे। नभ मौर्य आज मतलबपुर गांव के युवाओं के दिलों की धड़कन बन चुके हैं यही कारण है कि उनकी टीम में सबसे अधिक युवाओं की भागीदारी है।नभ मौर्य का दावा है कि उनकी ऐतिहासिक जीत होगी वह प्रदेश के मुख्यमंत्री से लेकर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट के बेहद आभारी हैं जिन्होंने उन्हें पार्षद का प्रत्याशी बनाया।इस दौरान नभ मौर्य का उनके समर्थकों ने फूल मालाओं से जोरदार स्वागत करते हुए भाजपा के पक्ष में जमकर नारेबाजी की।
हुकम सैनी,तेलूराम सैनी, हरपाल सैनी,केसोराम सैनी,मोलड सैनी, अनुज सैनी,विनय सैनी, अनुज सैनी दीपांशु सैनी मनोज सैनी रमेश सैनी सचिन सैनी मुकेश सैनी पंकज सैनी संदीप धीमान संदीप सैनी नाथीराम सैनी महेंद्र सैनी हर्ष सैनी राहुल सैनी विकास सैनी महादेव शर्मा हिमांशु सैनी सौरभ उपाध्याय अनिल सैनी आदित्य सैनी

ईश्वर चांद संवाददाता सहारा टीवी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »