*इमलीखेड़ा नगर पंचायत में भाजपा प्रत्याशी राजबाला सैनी ने किया प्रचार तेज, भाजपा के दिग्गज नेताओं ने संभाला चुनावी म
इमलीखेड़ा नगर पंचायत में भाजपा प्रत्याशी राजबाला सैनी के चुनाव कार्यालय के शुभारंभ पर भाजपा कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ उमड़ी।इस मौके पर हरिद्वार से भाजपा सांसद त्रिवेन्द्र सिंह रावत, हरिद्वार विधायक मदन कौशिक,मुनीश सैंनी,श्यामवीर सैनी,सुशील त्यागी ,और पूर्व चेयरमैन अनिल पाल ने हवन पूजन के साथ फीता काटकर कार्यालय का शुभारंभ किया।
गौरतलब है कि ईमली खेड़ा नगर पंचायत से भाजपा ने राजबाला सैनी को प्रत्याशी बनाया है जो काफी मजबूती से चुनाव मैदान में है रविवार को इमलीखेड़ा नगर पंचायत अध्यक्ष पद की प्रत्याशी राजबाला सैनी ने सभी लोगोंबसे अपील करते हुए कहा कि इस क्षेत्र की तरक्की और खुशहाली के लिए भाजपा को ऐतिहासिक जीत दिलाएं ताकि इस क्षेत्र की बदहाली को दूर किया जा सके।इस दौरान भाजपा सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि इमलीखेड़ा की जनता इस बार पूरे उत्साह और जोश के साथ भाजपा के साथ है और नगर पंचायत अध्यक्ष पर राजबाला सैनी समेत अन्य नौ सभासद प्रत्याशी को भारी मतों से जीता कर भेजेंगे और जीतने के बाद नगर पंचायत संवारने का कार्य किया जायेगा। उन्होंने भाजपा प्रत्याशी राजबाला सैनी के पक्ष में मतदान करने की लोगों से अपील की।उन्होंने कहा कि प्रदेश में भाजपा की सरकार है और यहां का विकास केवल और केवल भाजपा ही कर सकती है। हरिद्वार विधायक मदन कौशिक ने कहा की इमलीखेड़ा की जनता इस बार कमल खिलाएगी और राजबाला सैनी को भारी मतों से विजयी बनाकर इतिहास रचेगी। इस दौरान राजबाला सैनी ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।इस अवसर पर श्यामवीर सैनी, जिलाध्यक्ष शोभाराम प्रजापति , मुनीश सैनी , अनिल पाल,ब्रह्मपाल सैनी, शुसील चौहान , प्रमोद कुमार पंकज पाल, देशराज कर्णवाल ,संजय ,सूर्यकांत सैनी आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहें।
ईश्वर चंद संवाददाता सहारा टीवी