*अब रुड़की भाजपा मेयर को जिताने के लिए स्वामी ने डाला रुड़की में डेरा,पूर्व कैबिनेट मंत्री यतीश्वरानंद और जिला पंचायत अध्यक्ष किरण चौधरी ने बुलाई कार्यकर्ताओं की भव्य बैठक*
रुड़की में मेयर चुनाव को लेकर भाजपा ने पूरी ताकत झोंक दी है।शहर के एक होटल में भाजपा के सैंकड़ों कार्यकर्ताओं और नेताओं को बैठक में बुलाया गया था।इस बैठक में पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद बतौर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे थे। इस मौके पर पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने कहा कि सभी कार्यकर्ता घर घर जाकर मेयर का चुनाव भाजपा प्रत्याशी को जिताने का कार्य करें। उन्होंने कहा कि मेयर के चुनाव को जिताना पार्टी की बड़ी उपलब्धि रहेगी।उन्होंने कहा कि प्रदेश में भाजपा सरकार है भाजपा ही इस प्रदेश का विकास कर सकती है सरकार की सभी योजनाओं का लाभ भी जनता को मिल रहा है इसलिए रुड़की में भाजपा की मेयर प्रत्याशी अनिता अग्रवाल को भारी मतों से जिताना सभी पार्टी कार्यकर्ताओं का मकसद रहना चाहिए।इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष किरण चौधरी ने कहा कि भाजपा आज विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बन चुकी है मेयर चुनाव में अनिता अग्रवाल की जीत से रुड़की का बड़े पैमाने पर विकास होगा।किरण चौधरी ने कहा कि रुड़की में आज भी काफी समस्याएं हैं जिन्हें दूर किया जाना है इन समस्याओं को तभी दूर किया जायेगा जब भाजपा का मेयर होगा। उन्होंने कहा कि केंद्र और प्रदेश में भाजपा की सरकार है भाजपा ही इस देश और प्रदेश का विकास कर सकती है ।उन्होंने सभी उपस्थित कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा कि इस बार रुड़की में भाजपा का मेयर जिताकर इतिहास बनाने का काम करें।इस मौके पर भाजपा विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा कि रुड़की में भाजपा प्रत्याशी काफी मजबूत है लेकिन सभी कार्यकर्ता अगर एकजुट होकर इस चुनाव में जुट जाएं तो भाजपा की ऐतिहासिक जीत होगी। गौरतलब है कि भाजपा में रुड़की मेयर चुनाव की कमांड अब पूर्व कैबिनेट मंत्री चौधरी यतीश्वरानंद और जिला पंचायत अध्यक्ष किरण चौधरी ने हाथों में ले ली है।एक होटल में बुलाई गई इस बैठक में बड़ी संख्या में शहर से लेकर गांव गांव के लोग पहुंचे थे।इस मौके पर राज्य मंत्री श्यामवीर सैनी,आदेश सैनी,ऋषिपाल बालियान,मधु सिंह,शोभाराम प्रजापति,राजपाल सिंह,अशोक चौधरी,बिजेंद्र चौधरी,पवन तोमर,अनुज सैनी, सुशील राठी,कुलबीर चौधरी,विजय सिंह ,अजीत चौधरी,संजय पाल,टोनी जाट,प्रदीप पाल,सुधीर त्यागी,चंदन त्यागी,हाकम सिंह आर्य,पवन सैनी,अमित सैनी,प्रदीप चौहान, डॉ सुलेख, डॉ नवनीत शर्मा,बृजपाल सिंह,गजेन्द्र सिंह,धर्मपाल प्रधान,प्रणव चौधरी,आदि बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और नेता मौजूद रहे।
ईश्वर चंद्र संवाददाता सहारा टीवी