*झबरेडा कस्बे में दिलचस्प मुकाबला,कांग्रेस प्रत्याशी किरण चौधरी ने घर घर जाकर लोगों से की वोट की अपील,कहा विकास करना ही मकसद*
झबरेड़ा नगर पंचायत में कांग्रेस कांग्रेस की अध्यक्ष पद की प्रत्याशी किरण चौधरी ने अपना प्रचार तेज कर दिया है उनका सीधा मुकाबला भाजपा प्रत्याशी चौधरी मानवेंद्र सिंह से है। किरण चौधरी का दावा है कि झबरेड़ा की जनता का उन्हें भरपूर समर्थन मिल रहा है सभी धर्मों के लोग उनका समर्थन कर रहे हैं बुजुर्गों के आशीर्वाद से इस बार कस्बे में कांग्रेस पार्टी की जीत पक्की है।किरण चौधरी का कहना है कि झबरेड़ा कस्बे में बड़ी संख्या में गरीब आबादी रहती है जिसके लिए कुछ करना उनका मकसद है गरीब और बेसहारा बेटियों की शादी भी उनके द्वारा कराई जाएगी।जनता का आशीर्वाद मिला तो झबरेड़ा नगर पंचायत विकास के नए आयाम स्थापित करेंगी।जहां नगर पंचायत में साफ सफाई और सड़कों पर ध्यान दिया जायेगा वहीं घर बैठी महिलाओं के स्वयं सहायता समूह बनाकर उन्हें रोजगार से भी जोड़ा जायेगा। उन्होंने कहा कि नगर पंचायत से जहां बेरोजगार युवाओं के लिए भी गंभीरता से विचार किया जायेगा वहीं कस्बे में एक लाइब्रेरी भी बनाई जाएगी।उन्होंने कहा कि जनता के सुझाव लेकर एक मजबूती के साथ नगर पंचायत को चलाया जायेगा ।
ईश्वर चंद्र संवाददाता सहारा टीवी