पिछले विधानसभा चुनाव में भाजपा से प्रत्याशी रहे करतार सिंह भड़ाना
मंगलौर विधानसभा में अपनी पार्टी का कार्यालय खोलकर भाजपा कार्यकर्ताओं में और विधानसभा के लोगों में जोश भरने का काम किया इस
मौके पर बीजेपी की जिला अध्यक्ष मधु सिंह और बीजेपी के कई बड़े नेता कार्यालय उद्घाटन के दौरान मौजूदा रहे गौर तलब है कि उत्तराखंड बनने के बाद मंगलोर विधानसभा सीट पर बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़े लेकिन वोटो का प्रतिशत हाजी और काजी शे कोसों दूर रहा लेकिन भड़ाना ने यह दूरी अपने विधानसभा चुनाव में वोट पाकर काम कर दी
हरियाणा चुनाव में अपने लड़के को विधायक बनवाने में कामयाब रहे करतार सिंह भडाना 2027 में हर हालत में जीतना चाहते हैं हारने के बावजूद भी लगातार पार्टी के कार्यक्रम करना और कार्यकर्ताओं के साथ दुख सुख में खड़ा होना और उनके घर जाना मेहमान नवाजी के लिए मशहूर भड़ाना के दरवाजे मंगलौर से लेकर हरियाणा तक कार्यकर्ताओं से लेकर आम आदमियों के लिए 24 घंटे खुले रहते हैं
इस सीट पर बीजेपी के टिकट पर जो भी चुनाव लड़ा उसके बाद पार्टी के कार्यक्रम करने की बात तो दूर कार्यकर्ताओं की शुद्ध लेने वाला भी नहीं मिला करतार सिंह भडाना ने कहा कि परमात्मा ने अगर उन्हें आशीर्वाद दिया तो वह इस विधानसभा में बेटा बनकर लोगों की सेवा करेंगे विधायक से दो गुणा विकास कार्य करवाते रहेंगे उन्होंने लिबरहेड़ी में गंग नहर के क्षतिग्रस्त पुल को लेकर भी कहा कि 2027 से पहले इस पुल का निर्माण करवा कर रहेंगे और इस कार्यलय के बनाने का मकसद सिर्फ यही है कि क्षेत्र की जनता का की जनसमस्याओं का निवारण कर सके विधानसभा मे विकास कार्य करवा सकूँ
वहीं जिला अध्यक्ष डॉ मधु सिंह ने भी कहा कि विकास की उन्नति के लिए भाजपा सदा से अग्रसर रही है और भाजपा के इस कार्यलय से मंगलौर विधानसभा के लोगों काफ़ी लाभ मिलेगा और करतार सिंह भड़ाना जनता की जन समस्याओं के निवारण के लिए ही मंगलौर विधानसभा में अपने कार्यालय और अपने मकान की स्थापना भी यही कर
ईश्वर चंद्र संवाददाता सहारा टीवी