*SPO जनेश्वर गिरी को हरिद्वार एसएसपी ने किया सम्मानित*
************************
श्री जनेश्वर गिरी विशेष पुलिस अधिकारी 2025 के दौरान नहर पुल मंगलौर चौक पर विशेष पुलिस अधिकारी के रूप में कार्य किया गया आप बहुत ही अनुभवी , सजगता ,जिम्मेदारी और लगन से कंधे से कंधा मिलाकर पुलिस का सहयोग कर रहे हैं श्री जनेश्वर गिरी जी का पुलिस सहयोग सराहनीय है इस वर्ष नरेंद्र राठी की टीम के साथ सहयोग किया गया। नहर पुल मंगलौर का चौक अति संवेदनशील चौराहा है, नहर पटरी पर कावड़ियों व हाईवे पर गाड़ियों की अत्यधिक भीड़ चल रही है । हाईवे रोड को रोक कर पटरी के कावड़ियों को पास कराया जाता है । इस कार्य में विशेष पुलिस अधिकारी गिरी जी द्वारा लगन से सहयोग किया जा रहा है । जिसकी आसपास के लोग, पुलिस विभाग के अधिकारियों/ कर्मचारीयों एवं आम जनता द्वारा सराहना की जा रही है । श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा भी गिरी जी को इस सराहनीय कार्य के लिए सम्मानित किया गया है

ईश्वर चंद्र सहारा टीवी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »