तीन सदी के युगदृष्टा, पदमश्री एवम पदम भूषण से अलंकृत, 129 वर्षीय, शिक्षा ऋषि ब्रह्मलीन परम पूज्य वीतराग स्वामी कल्याण देव जी महाराज की 21वीं पुण्यतिथि के अवसर पर सोमवार 14 जुलाई 2025 को आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री नायब सिंह सैनी जी, माननीय मुख्यमंत्री, हरियाणा सरकार
परम पूज्य स्वामी ओमानंद जी महाराज, पीठाधीश्वर भागवत पीठ, शुकतीर्थ एवं प्रोo (डॉo) नरेन्द्र शर्मा, कुलपति मदरहुड विश्वविद्यालय, रुड़की, कोषाध्यक्ष श्री शुकदेव आश्रम, शुकतीर्थ पर स्वामी जी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए । साथ ही आप द्वारा स्वामी कल्याण देव जी की जीवन पर लिखी किताब का विमोचन किया एवं पुस्तक में लिखित स्वामी जी के जीवन पर महत्वपूर्ण पलो का उल्लेख कर सभा को संबोधित किया।
ईश्वर चंद्र संवाददाता सहारा टीवी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »