* *रूड़की में शिवभक्तों की सेवा मे भारत विकास परिषद की मुख्य शाखा ने भी शुद्ध जल, फल और कोल्ड ड्रिंक्स देकर की कावड़ियों की सेवा*

रूड़की कावड़ पटरी जहाँ सभी सामजिक संगठन शिवभक्तों की सेवा में जुटे है तो वहीं रूड़की भारत विकास परिषद मुख्य शाखा द्वारा भी कावड़ पटरी पर कावड़ सेवा शिविर लगाया गया था! वही इस कावड़ सेवा शिविर में भारत विकास परिषद की पूरी टीम बड़ी आस्था के साथ शिवभक्तों की सेवा में नज़र आई!इस शिविर में बड़ी संख्या में शिवभक्त भोजन और फलों के साथ साथ शुद्ध पीने के पानी का लाभ उठा रहे थे!इस मौक़े पर भारत विकास परिषद के अध्यक्ष प्रमोद कीर ने कहा की भारत विकास परिषद के सभी पदाधिकारी शिवभक्तों की सेवा में जुटे है!शिवभक्तों की सेवा से भगवान शिव बेहद प्रसन्न होते है पिछले लम्बे समय से परिषद ऐसे धार्मिक कार्यो में बढ़चढ़ कर हिस्सा ले रही है!उन्होंने कहा की भारत विकास परिषद की पूरी टीम का इस सेवा शिविर में विशेष सहयोग रहा है जिसमें महिलाएं, युवा और बुज़ुर्ग हर समय कावड़ियों की सेवा में तत्पर रहे है! इस दौरान प्रमुख समाज सेवी राम अग्रवाल ने कहा की वह हर बार इस तरह से शिवभक्तो के लिए कावड़ सेवा शिविर लगाते है जिसमें फल कोल्ड ड्रिंक और शुद्ध पीने का पानी हर समय उपलब्ध रहता है!उन्होंने कहा की शिवभक्तों की सेवा से उन्हें काफी आनंद मिलता है वह शिवभक्तो की सेवा में हर समय दिन हो या रात लगे रहते है!उन्होंने कहा की भारत विकास परिषद की कावड़ सेवा शिविर में अहम् भूमिका रहती है

लेकिन और लोगो को भी इस तरह के कार्यो में बढ़चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए!उन्होंने कहा की भगवान् शिव के आशीर्वाद से आगे भी वह इसी तरह की सेवा लगातार करते रहेंगे! इस कावड़ सेवा शिविर में बड़ी संख्या में लोग शिवभक्तो की सेवा में मौजूद रहे! जिनमे डॉ प्रवीण कुमार एरन, मनमोहन शर्मा, विपिन कुमार, सौरभ सिंगल, संजय, निधि शांडील्य,श्रीमती कीर, शालिनी जैन, अनीता जैन, कुसुम शर्मा,रूचि एरन, स्वीटी अग्रवाल, कमलेश अग्रवाल, अनीता, अनील,और नमन गोयल आदि मौजूद रहे!
ईश्वर चंद्र संवाददाता सहारा टीवी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »