विकराल रूप धारण कर चुका है

सैनी आश्रम ज्वालापुर की
संपत्ति को पूर्व मंत्री द्वारा एक
बिल्डर को लीज पर
देने की साज़िश का मुद्दा ।
ज्वालापुर स्थित सैनी आश्रम को कतिपय लोगों द्वारा कब्जाने के विरोध में सैनी सभा जनपद हरिद्वार रजिस्टर्ड एवं सैनी आश्रम ज्वालापुर के पदाधिकारीयों ने प्रेस कांफ्रेंस करके आश्रम कब्जाने वालों की भृत्स्ना करते हुए सैनी आश्रम को समाज को सौंपने की चेतावनी दी है । सैनी आश्रम को पूर्व से संचालित रजिस्टर्ड संस्था सैनी सभा जनपद हरिद्वार व सैनी आश्रम ज्वालापुर के उपाध्यक्ष इंजीनियर कर्ण सिंह सैनी एवं ऑडिटर समय सिंह सैनी ने अपने साथियों के साथ एक प्रेस वार्ता की। प्रेस वार्ता में इंजीनियर कर्ण सिंह सैनी ने कहा कि जिस प्रकार 2009 में चंद्रभान सैनी आदि ने सैनी आश्रम ज्वालापुर को हड़पने का प्रयास किया था इसी प्रकार उत्तर प्रदेश में पूर्व राज्य मंत्री रहे राम सिंह सैनी एवं उसके परिजनों, रिश्तेदारों एवं पूर्व में उत्तराखंड पुलिस में कांस्टेबल रहे बिल्डर के पी सिंह ने सैनी आश्रम को कब्जाने हेतु जो असंवैधानिक कुटरचित फर्जी कमेटी बनाई है उसे सैनी समाज कतई बर्दाश्त नहीं करेगा। इंजीनियर कर्ण सिंह सैनी ने यह भी कहा कि फर्जी समिति बनाने का मूल उद्देश्य ही सैनी आश्रम की संपत्ति को बिल्डर को देना था जो पूर्व अध्यक्ष आदेश सैनी को व्यक्तिगत खाते में पांच लाख रुपए का चैक दे चूका है इसके साक्ष्य सर्व विदित हैं । फर्जी समिति की नियमावली के आधार पर स्वयंभू मुख्य संरक्षक के पद पर नामित होकर पूर्व राज्य मंत्री ने आश्रम संचालन के सभी अधिकार अपने पास सुरक्षित रखे हुए हैं। वह जब चाहे जिसे चाहे आश्रम की संपत्ति को देने के लिए अधिकृत है क्योंकि वह जब चाहे किसी भी कार्यकारिणी के पदाधिकारी को तत्काल प्रभाव से हटाकर उसके स्थान पर दूसरे सदस्य को अधिकारी नामित कर सकता हैं ।नया सदस्य बनने के लिए कार्यकारिणी के उन्हीं सात पदाधिकारी एवं सदस्यों को अधिकार दिया गया है वह जिसे चाहे पात्र समझे और कार्यकारीणी या साधारण सभा में लें जिसे न समझे उसे न लें।उनके ऊपर पहले से पूर्व मंत्री संरक्षक के रूप में बैठे हुए हैं । अतः बिना पूर्व राज्य मंत्री की अनुमति के कोई भी सैनी उस फर्जी समिति में सदस्य नहीं बन सकता है । अतः पूर्व मंत्री ने इस प्रकार की नियमावली बनाई है जैसे सैनी आश्रम उनकी पैतृक संपत्ति हो।
ऑडिटर समय सिंह सैनी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि तथाकथित फर्जी समिति बनाने वालों ने न केवल समाज को बल्कि उप निबंधक के कार्यालय को भी धोखा दिया है उन्होंने फर्जी अभिलेख एवं फर्जी हस्ताक्षरों से युक्त दस्तावेज प्रस्तुत किए और संचालक मंडल सैनी आश्रम ज्वालापुर नाम से समिति रजिस्टर्ड कराई है। इंजीनियर कर्ण सिंह सैनी एवं समय सिंह सैनी ने संयुक्त रूप से कहा कि सैनी सभा जनपद हरिद्वार रजिस्टर्ड व सैनी आश्रम ज्वालापुर आश्रम के संचालन के लिए पूर्व की भांति लोकतांत्रिक विधि से पूर्व में गठित समिति के आधार पर ही व्यवस्था को आगे बढ़ाएंगे। सभसाधारण सभा में सैनी समाज के सभी इच्छुक साथियों को सदस्य बनाया जाएगा जो संख्या कम से कम तीन हजार होगी। साधारण सभा द्वारा लोकतांत्रिक विधि से सैनी सभा जनपद हरिद्वार रजिस्टर्ड व सैनी आश्रम ज्वालापुर की नियमावली के अनुसार कार्यकारिणी एवं पदाधिकारियों का चुनाव होगा। साधारण सभा की सदस्यता हेतु सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। समाज के युवा वर्ग एवं महिलाओं को उसमें उचित और विशेष प्रतिनिधित्व दिया जाएगा । आगामी त्रिवार्षिक चुनाव की घोषणा अति शीघ्र की जाएगी ।इंजीनियर कर्ण सिंह सैनी ने यह भी कहा कि 27 जुलाई 2025 को रूप राज फॉर्म शाहपुर में फर्जी समिति द्वारा जो बैठक की जा रही है मेरा सैनी समाज के सभी साथियों , बुद्धिजीवी और नौजवानों से आग्रह है कि उसका बहिष्कार करें। फर्जी समिति केवल और केवल एक व्यक्ति विशेष के इशारों पर उनके परिजनों रिश्तेदारों और निकट संबंधियों के लिए सैनी आश्रम को हड़पने की नीयत से बनाई गई है ।
हम उनकी इस दुर्भावना को पूरा नहीं होने देंगे। उन्होंने यह भी कहा कि सैनी सभा जनपद हरिद्वार रजिस्टर्ड व सैनी आश्रम ज्वालापुर की एक महत्वपूर्ण सभा दिनांक 03/08/2025 को सैनी आश्रम ज्वालापुर हरिद्वार के प्रांगण में आहूत की गई है। मेरा समाज के साथियों विशेषकर यूवानों से निवेदन है कि अधिक से अधिक संख्या में पहुंच कर अपनी आन बान शान सैनी समाज को सुरक्षित रखने के लिए उसमें प्रतिभाग करें।
उन्होंने यह भी कहा कि हम आश्वस्त करना चाहते हैं कि सैनी आश्रम ज्वालापुर मैं सैनी समाज के सभी वंशजों का अधिकार सुरक्षित रहेगा।

प्रेस वार्ता में मुख्य रूप से सर्व श्री निर्देश सैनी उप सचिव,बृह्मपाल सैनी पूर्व डीईओ,ई0इन्द्र सिंह सैनी, ठेकेदार चमन लाल सैनी,, ई0 सुरेश चंद्र सैनी, सुबेदार बिजेंद्र सैनी,रविन्द्र सैनी बाजूहेड़ी, रविन्द्र सैनी का स,जोगेन्दर सैनी खुशी ट्रेडर्स, महावीर सैनी ,अशोक सैनी सैनी पुरम, चेयरमैन संजय सैनी , आशीष सैनी,
ई0 रतन लाल सैनी आदि ने भाग लिया।

ईश्वर चंद्र संवाददाता सहारा टीवी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »