220 के वी उपकेन्द्र रुड़की में जल भराव और उसमें घूमते हुए सांप।
ishwarsahara009: 220 के वी उपकेन्द्र रुड़की में भारी जल भराव और उसमें ऑफिस के अंदर तक पानी जा घुसा और थोड़ी देर में वहां जहरीले सांप निकलने लगे इसे देखकर ऑफिस स्टाफ में हड़कंप मच गया
मौके पर पहुंचे इंजीनियर राजवीर सिंह ने स्टाफ को अंदर जाने के लिए कहा बीती रात रुड़की में भारी बारिश होने से पूरे शहर में जल भराव की समस्या हो गई है चारों तरफ पानी ही अपनी नजर आ रहा है जिससे लोगों की दिनचर्या पटरी से उतर गई है अब लोगों को नगर निगम पर उम्मीद है कि रुड़की शहर वासियों को जल भराव की समस्या से निजात दिलाई
ईश्वर चंद संवाददाता सहारा टीवी