जिला पंचायत अध्यक्ष हरिद्वार किरण चौधरी जिंदाबाद के खूब लगे नारे सड़क का शिलान्यास करते ही स्थानीय लोगों में खुशी की लहर

ज़िला पंचायत अध्यक्ष किरण चौधरी ने सवा करोड़ से अधिक लागत से होने वाले विकास कार्यों का शिलान्यास मंगलवार को किया। उन्होंने बताया कि जिले की अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों में करीब 32 करोड़ के कार्यों का शिलान्यास इस सप्ताह होना है। उन्होंने कहा कि पार्टी और संगठन ने उन्हें विकास करना सिखाया है उनका मिशन है कि जिले में भाजपा को 2027 विधानसभा चुनाव में प्रचंड बहुमत के साथ जीतेगी और 2027 में तीसरी बार उत्तराखंड में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी
खानपुर विधानसभा के भंगड़ी जिला पंचायत क्षेत्र में सड़कों एवं नालियों के निर्माण कार्य का शिलान्यास करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष किरण चौधरी ने कहा जिले में लगातार विकास कार्यों की शुरुआत की गई है। किसी भी क्षेत्र को विकास से अछूता नहीं छोड़ा जा रहा। उन्होंने कहा कि भाजपा की नीति सबका साथ सबका विकास की है उसी पर आगे बढ़ाया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि 2027 विधानसभा चुनाव में जिले की कम से कम 8 सीटों पर भाजपा का परचम लहराए इसके लिए वे प्रयासरत हैं।
उन्होंने बताया कि एक सप्ताह के अंदर 32 करोड़ के विकास कार्यों का शिलान्यास किया जाएगा। लगभग 32 करोड़ के विकास कार्यों का शिलान्यास किया जा रहा है।ज़िला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि शहज़ाद ने चौमुखी विकास को प्रथमिकता देते हुए कहा हरिद्वार ज़िला पंचायत कर रहा है ।उन्होंने कहा जो कार्य रुके हुए थे वो अब पूरे किए जा रहे है।इस अवसर पर पूर्व चैयरमेन महावीर सिंह,विकास पाल,महिपाल सिंह , ललित आदि मौजूद रहे ।

ईश्वर चंद्र संवाददाता सहारा टीवी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »