आज सड़क सुरक्षा माह के तहत JUBILANT कंपनी द्वारा उपलब्ध सड़क सुरक्षा के नियमों के पालन हेतु councelling LED Bus का ज्वाइंट मजिस्ट्रेट श्री दिवेश शासनी एवं ARTO A एलविन रॉक्सी द्वारा हरी झंडी दिखाकर उदघाटन किया गया ।
उक्त बस को परिवहन विभाग द्वारा सभी स्कूलो ,शहर के चौराहों ,एवं भीड़ वाली जगहों पर ले जाकर लोगों को विडियो के जरिये सडक सुरक्षा के प्रति जागरूक किया जायेगा ।

आज प्रवर्तन कार्यवाही के दौरान SDM चौक ,नगर निगम चौक, ARTO OFFICE पर सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम के तहत नियमों का पालन करने वालो को चॉकलेट दी गयी तथा पालन न करने वालों को गुलाब का फूल (fool – मूर्खता दर्शाते हुए) दिया गया ।

इस दौरान एल्विन रॉक्सी (ARTO )श्री अनिल सिंह नेगी (TTO) श्री रविंद्र पाल सैनी(TTO ) श्री अश्वनी, श्री नीरज, श्री रमेश, श्री सुमित , श्री ओंकार, श्री इजहारुल श्री नितिन जोशी अनिल भारती आदि मौजूद रहे
चालकों तथा आम जनमानस को Pamphlet वितरण किया गया तथा ज्वाइंट मजिस्ट्रेट द्वारा सड़क सुरक्षा की शपथ भी दिलाई गयी
Ishwar chand reporter Sahara tv

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »