रुड़की -खानपुर विधायक उमेश कुमार की ओर से की गई घोषणानुसार कार्यालय पर उनके निजी सचिव ज़ुबैर काजमी ने मृतक परिजनों को 25-25 हजार की नगद राशि उपलब्ध कराए। साथ ही आश्वासन दिया कि विधायक उमेश कुमार पीड़ित परिवार के लिए हर समय तत्पर खड़े है।
ज्ञात रहे कि पिछले दिनों लहबोली गांव स्थित एक ईंट भट्ठे की दीवार के नीचे दबने से 6 लोगों (मजदूरों) की दर्दनाक मौत हो गई थी, जबकि तीन लोग गंभीर घायल थे। उक्त घटनाक्रम बेहद हृदय विदारक था, जिसके बाद खानपुर विधायक उमेश कुमार ने पीड़ित परिजनों से मुलाकात कर मृतक परिवारों को 25-25 हजार रुपए की राहत राशि अपनी ओर से देने की घोषणा की थी। आज इसी कड़ी में विधायक उमेश कुमार की ओर से उनके निजी सचिव ज़ुबैर काज़मी ने मृतकों के तीन परिजनों को उक्त राशि कार्यालय पर भेंट की। साथ ही उन्हें ढांढस बंधाया की भविष्य में भी जो मदद हो सकेगी, वह हर संभव की जाएगी। वही पीड़ित परिवारों ने इस सहायता के लिए विधायक का आभार प्रकट किया और कहा कि वास्तव में खानपुर विधायक आम लोगों की हर समस्या के समाधान के लिए तत्पर रहते हैं। वहीं जुबेर काजमी ने बताया कि हालांकि इस राशि से उनके दुखों को कम तो नहीं किया जा सकता, लेकिन उनकी सहायता में यह मामूली रकम उनके जीवन यापन में काम आएगी, इसी सहयोग से उन्हें यह भेंट की गई है।
Ishwar chand reporter Sahara tv

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »