कुंवर साहब कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन आज भी उत्तराखंड की राजनीति में चैंपियन माने जाते हैं कुंवर साहब खानपुर विधानसभा से चार बार विधायक रह चुके हैं उनकी धर्मपत्नी रानी देवयानी चार बार जिला पंचायत सदस्य रह चुके हैं कुंवर प्रणाम सिंह चैंपियन बीते दोनों लोकसभा चुनाव में 14000 से भी अधिक बीजेपी को वोट डलवा कर अपना लोहा मनवाया आधा दर्जन गाड़ियों के साथ कार्यकर्ताओं को लेकर दिन-रात मेहनत कर भाजपा को अपनी विधानसभा में अच्छे मत दिलवाएं वहीं दूसरी तरफ उनकी धर्मपत्नी रानी देवयानी को मायके से मिली राजनीतिक विरासत का भरपूर इस्तेमाल कर अपनी विधानसभा में बड़ी संख्या में महिलाओं को जोड़ने की हिम्मत रखती है खानपुर विधानसभा की बुजुर्ग महिलाएं आज भी रानी देवयानी को अपनी बहू मानकर सर पर हाथ रखकर उन्हें आशीर्वाद देती है रानी देवयानी की खास बात यह है कि महिलाओं के बीच जाकर उनके दुख दर्द को सुनना बुजुर्ग महिलाओं को गले लगाना और बच्चों को गोद में उठाना उनकी परंपरा में शामिल है कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन सत्ता में हो या ना हो सरकार के जनहित के मुद्दे सरकार के सामने पुरजोर तरीके से रखते हैं
भाजपा के पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने कहा जीत का इतिहास बनाएगी भाजपा*
*
एंकर मंगलौर विधानभा के उपचुनाव में कांग्रेस और भाजपा के बड़े नेता लगातार जीत के दावे कर रहे हैं जिसके चलते खानपुर से निवर्तमान भाजपा विधायक विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने अपने कैंप कार्यालय पर आयोजित पत्रकार वार्ता में दावा किया कि भाजपा इस बार मंगलौर उपचुनाव में इतिहास दर्ज करने जा रही है ।उन्होंने कहा की भाजपा प्रत्याशी करतार सिंह भड़ाना भारी मतों से जीतकर विधानसभा में पहुंचेंगे । चैंपियन ने कहा कि पहली बार भारतीय जनता पार्टी को इस सीट पर जीत हासिल हो रही है उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि वह अधिक से अधिक संख्या में भाजपा को मतदान करें ताकि मंगलौर से एक नई नजीर पेश हो सके। कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन के साथ उनकी पत्नी रानी देवयानी भी मौजूद रही। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की केंद्र और प्रदेश में सरकार हैं बीजेपी सरकार ही विकास कर सकती है इसलिए जनता करतार सिंह भडाना को भारी मतों से विजय बनाएं उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने तमाम वर्गों और जातियों के लिए अनेक योजनाएं चलाई जिनका लाभ उन्हें मिल रहा है। उन्होंने बड़ी बेबाकी के साथ कहा कि वह अपने पति कुंवर प्रताप सिंह चैंपियन के साथ मंगलौर के दर्जनों गांव का दौरा कर चुकी है जहां प्रचार के दौरान जनता में खास तौर से युवाओं में भारी जोश देखने को मिला इस बार जनता मंगलौर में परिवर्तन चाहती है ।
Ishwar chand reporter sahara tv