*लंढौरा के भूमि संरक्षण विभाग के दो अधिकारी कुर्सी को लेकर आमने सामने,विभाग के आदेश भी नहीं रखते कोई मायने*
रुड़की के लंढौरा स्थित भूमि संरक्षण अधिकारी के कार्यालय में सब कुछ ठीक ठाक नहीं चल रहा है आलम यह है की भूमि संरक्षण अधिकारी की कुर्सी को लेकर दो अधिकारी आमने सामने आ गए हैं जिससे कार्यालय में होने वाला कार्य भी काफी प्रभावित हो रहा है बताया तो यहां तक जा रहा है की कार्यालय के कर्मचारी भी अब दो गुटों में बटे नजर आ रहे हैं ।
दरअसल कृषि महानिदेशक कृषि एवं कृषक कल्याण उत्तराखंड द्वारा जारी आदेशों में हरिद्वार में तैनात कृषि रक्षा अधिकारी राम कुमार दोहरे का ट्रांसफर कृषि एवं भूमि संरक्षण अधिकारी लंढौरा के लिए हुआ था जिसके लिए शासन ने तत्काल शासन के आदेश के अनुसार बिना प्रस्थानी की प्रतीक्षा के तत्काल प्रभार ग्रहण करने के आदेश दिए थे ।जिसके चलते राम कुमार दोहरे द्वारा 2जुलाई 2024को जैसे ही लंढौरा स्थित कार्यालय में कार्यभार प्रमाण पत्र पर मुख्य कृषि अधिकारी हरिद्वार ने प्रभार प्रमाण पत्र पर हस्ताक्षर कर शासन को भेज दिया श्री दोहरे नियमित विभागीय कार्य करने लगे दिनांक 3जुलाई 24को श्री मोहमद ताहिर कार्यालय आये ताहिर के साथ उन्ही समुदाय के काफ़ी संख्या मे लोग थे जोरामकुमार दोहरे को कार्यालय से भगा दिया और स्वम कुर्सी पर बैठ गए जिसकी मौखिक सूचना मुख्य कृषि अधिकारी हरिद्वार को दी गई पुनः दिनांक 5जुलाई 2024को जब श्री दोहरे भूमि संरक्षण अधिकारी कार्यालय लंदौरा पहुचे तो कुछ समय बाद ही वर्तमान में तैनात मोहम्मद ताहिर अपने समाज के 15-20लोगों के साथ आकर जाती सूचक शब्दों प्रयोग करते हुए गाली गलौज करने लगे और धमकी दी की कार्यालय से दफा हो जाओ नहीं तो जान से मर देंगे इस की सूचना मुख्य कृषि अधिकारी को दी गई स्थितियों को भाँपते हुए श्री दोहरे को वापस विकास भवन कार्यालय मे बुला लिया गया जिसकी लिखित सूचना जिले के मुखिया को दी गई शासन से आग्रह है की श्री ताहिर गृह जनपद मे क्यों रखा गया गृह जनपद का लाभ पाते हुए यदि श्री दोहरे के साथ कोई घटना हो जाती तो उसका जिम्मेदार कौन होता श्री ताहिर गृह जनपद मे रहके क्या यही काम करेगा श्री ताहिर के खिलाफ शासन को ऐसी कार्यवाही करनी चाहिए की एक नजीर बने ताकि कोई भी अधिकारी ऐसी जुर्रत ना करें और तत्काल श्री ताहिर को निलंबित करें क्यों की घर मे नौकरी कर रह है और अनुसूचित जाती के अधिकारी को जाती सूचक शब्दों का प्रयोग कर गली देना श्री ताहिर गाली बाज को तत्काल हटाया जाये।