* *नगला इमरती के पास हाइवे पर भाजपा नेता मनोज त्यागी ने कावड़ सेवा शिविर का किया शुभारम्भ, बड़ी संख्या में शिवभक्तो ने किया प्रसाद ग्रहण*
रूड़की हरिद्वार कावड़ पटरी पर कावड़ियों के साथ साथ भण्डारे भी शुरू हो चुके है वरिष्ठ भाजपा नेता अध्यक्ष परिवहन एवं पर्यटन सहकारी संघ लिमिटेड मनोज त्यागी द्वारा भी शिव भक्तो के लिए कावड़ सेवा शिविर का आयोजन किया गया है जहाँ बड़ी संख्या में शिवभक्त गंगा जल लेकर प्रसाद ग्रहण कर रहे है! हाइवे पर शिवभक्तो के लिए विशेष इंतज़ाम किये गए है!भाजपा नेता मनोज त्यागी ने बताया की हरिद्वार से गंगा जल लेकर लौट रहे शिवभक्तो के लिए उनकी टीम द्वारा एक शिविर लगाया गया है जहाँ शिवभक्तों को आराम करने से लेकर भोजन और दवाईयों की सुविधा भी मिलेगी!उन्होंने कहा की यह आस्था का मेला है जहाँ पर शिवभक्त अपनी आस्था के अनुसार गंगा जल लेकर अपने गतंव्य को लौट रहे है!इस अवसर शिव भक्तो में भारी उत्साह नज़र आया!इस मौक़े पर सुबोध त्यागी, ज्ञानेंद्र त्यागी, डॉक्टर इंद्र चड्ढा, कपिल पुंडीर, अरविंद त्यागी, मोहित त्यागी, रोबिन त्यागी, बंटी शर्मा और आंचल शेट्टी आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे!
ईश्वर चंद्र संवाददाता सहारा टीवी