श्री सनातन धर्म प्रकाश में शनिवार को हिन्दी दिवस बड़े उत्साह और गरिमा के साथ मनाया गया । कार्यक्रम के दौरान छालाओं ने रंग-विरंगे भाषा और ढंग से प्रस्तुत पोस्टर और चार्ट बनाकर हिंदी भाषा उसकी महला की रचनात्मक किया। कार्यक्रम अध्यक्षता कर प्रधानाचार्थी सुद्र सैनी ने विद्यार्थियों सराहना करते हुए कहा आधुनिक दौर में हिन्दी कि आज की का अध्ययन और जिम्मेदारी प्रार-प्रसार हमारी जिम्मेद कुसका हमें अपनी राजभाषा पर गर्व चाहिए हिन्दी दिवस को मनाना चाहित ने विद्यार्थिया प्रवक्ता कु प्रेरित किया जबकि दिव्या आरती उमा देवी, प्र बबीता गुप्ता, द्वारा अका सहयोग किया गया। एक छात्राओं द्वारा नाहक भी प्रस्तुत किया म्पूर्ण शिक्षिकारों व परिसर द्वाण नाया। सम्पूर्ण इसमें भाग 000 लिया गया वह उत्सव को तरह मनाया गयी
ईश्वर चंद्र संवाददाता सहारा टीवी
