(ब्यौरों प्रमुख ईश्वर चंद)
(न्यूज़ रुड़कीं) । रुड़कीं नेहरू स्टेडियम स्थित कारोबारी कमल चावला रुड़किवासियो के लिये कई तरह की पतंग और मांझा लेकर आये है ।
बसंत पंचमी के मौके पर चावला ट्रेडर्स पर पतंग खरीदारों की शहरवासियों की भारी भीड़ उमड़ रही है। बसन्त पंचमी को लेकर लोगो मे बेहद उत्साह देखने को मिल रहा है वही बाजारों में पतंगों की खरीदारी से पतंग बेचने वालों में भी खुशी की लहर है। गौरतलब है कि रुड़की शहर में चावला ट्रेडर्स के एमडी कमल चावला का रुड़की शहर में पतंग और पटाखो की क्वालिटी के मामले में बड़ा नाम है। कमल चावला दोनों ही कार्यो में थोक विक्रेता के नाम से जाने जाते है जहां ग्राहकों को कम कीमत पर अच्छी क्वालिटी का सामान उपलब्ध कराया जाता है। रुड़कीं में कमल चावला थोक व रिटेल विक्रेता के रूप में ग्राहकों की पहली पसंद बने हुए है ।
बसंत पंचमी पर कमल चावला की दुकान पर हर वैरायटी की पतंग और सादा मांझा मिल रहा है । ऐसे ही दीपावली के मौके पर हर वैरायटी के पटाखे आपको खरीदने के लिए मिलेंगे। कमल चावला व उनकी पत्नी जूही चावला शहर के जाने-माने पटाखा व पतंग बेचने के क्षेत्र में बड़े कारोबारी माने जाते हैं।