ईश्वर चंद
रूडकी के लंढोरा क्षेत्र में तहसील प्रशासन द्वारा अवैध खनन में पांच जे सी बी सीज़ करने से नाराज़ दर्जनों ईंट भट्टा स्वामियों ने तहसीलदार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। जे सी बी सीज़ करने की सूचना जैसे ही ईंट भट्टा स्वामियों तक पहुंची तो मामले ने तूल पकड़ लिया सभी ईंट भट्ठा मालिक इकठ्ठा होकर लोक निर्माण विभाग के गेस्ट हाउस में रूडकी तहसीलदार नंदन कुमार से मिलने पहुंच गए जहां उनकी तहसीलदार से काफी नोकझोंक भी हुई । मामला नारेबाजी तक पहुंच गया और ईंट भट्ठा स्वामियों ने तहसीलदार के खिलाफ भी ज़ोरदार नारेबाजी कर दी। नारेबाजी होते देख तहसीलदार ने ईंट भट्ठा सकामियों को आश्वासन दिया कि जल्द ही वो इस मामले का समाधान निकाल लेंगे तब जाकर ईंट भट्ठा स्वामी शांत हुए।दरअसल लंढोरा के ईंट भट्टो पर जे सी बी से अधिक कार्य लिया जाता है किसी ने तहसीलदार नंदन कुमार को अवैध खनन की शिकायत फोन पर दी थी जिसके बाद तहसील प्रशासन की टीम ने मौके पर पहुंचकर अवैध खनन की कार्यवाही करते हुए पांच जे सी बी सीज़ कर लंढोरा पुलिस को सुपुर्द कर दीं थीं जिसकी सूचना ईंट भट्ठा स्वामियों को लगी तो वो तुरंत ही रूडकी लोकनिर्माण विभाग के गैस्ट हाउस में तहसीलदार से मिलने के लिए पहुंच गए जहां उनकी कई बार तहसीलदार के साथ नोकझोंक भी हुई जिसके बाद ईंट भट्ठा स्वामियों ने जमकर नारेबाजी शुरू कर दी लेकिन इसी बीच तहसीलदार नंदन कुमार के आश्वासन के बाद भट्टा स्वामी वापस लौट गए।इस मौके पर ईंट भट्टा यूनियन के अध्यक्ष नरेश त्यागी,भूरा प्रधान,अशोक राणा,जावेद तारिक,मारूफ अली,प्रदीप कुमार,जावेद अली,हरेंद्र मलिक,मोहम्मद इस्लाम,गुड्डू,नीरज पांधी,फहीम हसन,अम्मार,गय्यूर आदि बड़ी संख्या में ईंट भट्टा स्वामी मौजूद रहे।