(ब्योरो प्रमुख ईश्वर चंद)
रुड़की भूलेख कर्मचारी महासंघ के कर्मचारी के पदाधिकारियों की हड़ताल दूसरे दिन भी जारी रही लेखपाल और कानूगो रजिस्ट्रार अपनी मांगों पर अड़े है जिनका दूसरे दिन भी तहसील परिसर में तहसीलदार ऑफिस गेट के बाहर धरना प्रदर्शन जारी रहा ।
उनका कहना है जब तक उनकी मांगे पूरी नही होगी धरना प्रदर्शन जारी रहेगा वही हड़ताल से तहसील का कार्य पूरी तरह से ठप है जिस कारण लोगो को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
कार्य बहिष्कार कार्यक्रम की अध्यक्षता नायब तहसीलदार रुड़की श्री सुरेश पाल सैनी व संचालन प्रदेश उपाध्यक्ष उत्तराखंड भूलेख स्वर्गीय कर्मचारी महासंघ राजेश मारवाह व उत्तराखंड लेखपाल संघ के तहसील मंत्री सचिव श्री प्रवीण राठौर ने किया ।
इसके अतिरिक्त सभा में उपस्थित रजिस्टार कानूनगो श्री मधुकर जैन व सतीश कुमार व राजस्व निरीक्षक श्री मदन कांबोज, श्री राजपाल जैन, श्री वेद पाल सैनी, लेखपाल संघ की प्रांतीय उपाध्यक्ष कुमारी नूतन रावत व जिला मंत्री श्री अनुज यादव, जिला उपाध्यक्ष श्री जीतू राज चौहान, राहुल चौहान, अरविंद सैनी, श्रीमती सुलक्ष्णा नेगी, कुमारी मोनिका भावे सुंदर तोमर, नीरज रावत, संजय चौहान, निर्भय जैन,सुभाष जैमिनी अध्यक्ष लेखपाल संघ रुड़की, लेखपाल ओम प्रकाश आदि ने अपने विचार रखें