(ब्योरो प्रमुख ईश्वर चंद)
गन्ना विकास परिषद के चेयरमैन बृजपाल सिंह के आवास पर पहुंचे गन्ना मंत्री यतिस्वरानंद का चेयरमैन समर्थकों ने फूल माला पहनकर व शॉल उड़ाकर ज़ोरदार स्वागत किया।
इस मौके पर चौधरी बृजपाल सिंह ने मंत्री जी के सामने किसानों की समस्याएं रखी यतिस्वरानंद जी ने किसानों की समस्याएं हल करने का आश्वासन दिया और कहा कि उत्तराखंड की सरकार तीरथ सिंह रावत जी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों से किसानों के लिए नई नई योजनाएं ला कर किसानों का विकास कर रही है। इस मौके पर चौधरी बृजपाल सिंह ने कहा कि उत्तराखंड की बीजेपी सरकार लगातार विकास के कार्य कर रही है। उत्तराखंड सरकार सभी धर्मों के लोगो को साथ लेकर चल रही है आगे भी भी सरकार कई योजनाएं लेकर आयेगी जो सीधे जनता तक पहुंचेंगी।
सरकार ने 2021 महाकुंभ को सफल बनाने के लिए हरिद्वार सहित पूरे उत्तराखंड में फ्लाईओवर रोड जैसे बड़े काम किए हैं । इस मौके पर चौधरी महिपाल सिंह ने तीरथ सिंह रावत जी व यतिस्वरानंद जी की जमकर प्रशंसा की और उन्हें बधाई दी। इस अवसर पर चौ सचिन गुज्जर चौ.मांगेराम नंबरदार,विवेक चौधरी,विकास टिकोला,शिशु प्रधान,सुमित त्यागी,कुणाल सचदेवा,हर्षित गर्ग,अर्जुन सिंह,अभिषेक सिंह,देवी सिंह राणा आदि मौजूद रहे ।