(ब्योरो प्रमुख ईश्वर चंद)
पश्चिम बंगाल– शुक्रवार को केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री प्रहलाद सिंह पटेल अपने चुनावी दौरे के दौरान कूचबिहार के सीतलकूची में केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह और कूचबिहार सांसद निसिथ प्रामाणिक के साथ चुनावी जनसभा में शामिल हुए।
जनसभा को संबोधित करते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर आरोप लगाया कि तृणमूल कांग्रेस सरकार तीन टी तोलाबाजी, तानाशाही और तुष्टिकरण के थ्री टी मॉडल पर चलती है। सीमा पार से होने वाली घुसपैठ को सबसे बड़ी समस्या बताते हुए उन्होंने वादा किया कि अगर राज्य में बीजेपी सत्ता में आती है तो वह पड़ोसी बांग्लादेश से अवैध घुसपैठ को पूरी तरह रोकेंगे।
केंद्रीय मंत्री श्री प्रहलाद सिंह पटेल ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि बंगाल की जनता दीदी से त्रस्त हो चुकी है और उन्हें हटाने का मन बना चुकी है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी को बंगाल के लोगों का भरपूर प्यार और आशीर्वाद मिल रहा है, बीजेपी प्रचंड बहुमत से जीत हासिल करेगी और सरकार बनाएगी।
केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल दक्षिण कूचबिहार के उम्मीदवार निखिल रंजन और युवा मोर्चा के प्रदेश महामंत्री डाँ गोविन्द राय के साथ कूचबिहार के MJN अस्पताल में घायल कार्यकर्ता दीनबंधु बर्मन देवरहट से भी मुलाकात की और और हालचाल जाना। श्री प्रहलाद सिंह पटेल ने सिलीगुड़ी के बीजेपी पार्टी ऑफिस में बीजेपी उम्मीदवार शंकर घोष के साथ घोषणा पत्र भी जारी किया और कार्यकर्ताओं से बातचीत की।
