रुड़कीं विधायक प्रदीप बत्रा के द्वारा 45 वर्ष से ज़्यादा की उम्र के लोगों के लिये आसफनगर वार्ड पार्षद सचिन चौधरी के कार्यालय पर निशुल्क कोरोना राहत कैम्प कार्यालय लगाया गया जिसमें 45 + से ऊपर के लोगो का टीकाकरण व दवाइ किट वितरण किया गया ।कैम्प में पहुंची महिलाएं युवक, युवती समेत बड़ी संख्या में लोगो ने कोविड टेस्त्व वैक्सीन लगवाई। वही कैम्प में वैक्सीन सेंटर का विधायक प्रदीप बत्रा व मेयर गौरव गोयल ने निरीक्षण कर इसकी शुरुआत की । आज वेक्सिनेशन सेंटर पर पहुँचे रुड़की मेयर गौरव गोयल व पार्षद सचिन चौधरी ने वैक्सीन लगवाने आए लोगों को किट बांटी ।पार्षद सचिन चौधरी ने कहा कोरोना महामारी के दौरान कुछ लोग वैक्सीन लगवाने से छूट गये थे ऐसे लोगो की ज़रूरत को देखते हुए वेक्सिनेशन कैम्प लगाया गया है आस पास के क्षेत्र के लोगो को इसका लाभ मिल रहा है । उन्होंने बताया उनके द्वारा कोरोना महामारी से बचाव के लिये लगातार क्षेत्र में सेनीटाइज़ का छिड़काव किया गया। वो आगे भी क्षेत्र की जनता के साथ खड़े रहेंगे। सचिन चौधरी ने सभी से वेक्सिनेशन लगवाने की अपील की जिससे इस महामारी से जल्द से जल्द निजात मिल सके। वही साऊथ सिविल लाईन पार्षद डॉ.नवनीत शर्मा ने पार्षद सचिन चौधरी के कार्य की सराहना की उन्होंने कहा बिना रजिस्ट्रेशन के 45+से ऊपर के लोगो को वैक्सीन लगायी जा रही है बल्कि वार्ड ही नही वार्ड से बाहर के लोग भी इसका लाभ उठा रहे है।उन्होंने मेयर गौरव गोयल व रुड़कीं विधायक का आभार जताया।वही पार्षद डॉ.विवेक चौधरी ने कहा केंद्र और राज्य सरकार इस गंभीर बीमारी की दिशा में मिलकर काम कर है विवेक चौधरी ने सभी से अपील की है टेस्टिंग में लापरवाही ना बरते और समय रहते डॉक्टर से संपर्क कर सरकार द्वारा दिये जा रही सुविधा का लाभ उठायें।इस मौके पर मेयर गौरव गोयल,पार्षद सचिन चौधरी, पार्षद विवेक चौधरी, पार्षद डॉ नवनीत शर्मा,सुकलाल गोयल, विक्की, विक्रम नेगी, परविंदर, महिपाल सिंह विधायक प्रतिनिधि के पी सिंह, मुकेश शर्मा आदि मौजूद रहे। ईश्वरचंद ब्यूरो प्रमुख