रुड़की इमली खेड़ा मेवाड़ खुर्द सहकारी समिति के चेयरमैन वह जिला संयोजक बुनकर प्रकोष्ठ श्री अनिल पाल के आवास पर मोदी सरकार के 7 वर्ष पूरा होने के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के आह्वान पर सेवा ही संगठन के अंतर्गत कोरोना किट वितरण का आयोजन किया गया बड़ी संख्या में आस-पास के गांव निवासियों ने कोरोना किट प्राप्त की इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गन्ना विकास राज्यमंत्री श्री यतिस्वरानंद जी ने कहा कि उत्तराखंड सरकार गरीब बेरोजगार और किसानों के साथ हमेशा खड़ी है और 2022 में बीजेपी प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनाएगी चेयरमैन श्री अनिल पाल ने कहा कि इस वैश्विक महामारी के समय कोरोना से छुटकारा पाने के लिए 2 गज की दूरी ही जरूरी है और साथ ही केंद्र सरकार और राज्य सरकार की कोविड-19 की गाइड लाइन का पालन भी जरूरी है सरकार हमेशा गरीबों के उत्थान के लिए तत्पर है कार्यक्रम में मौजूद कलवा कलियर विधानसभा बीजेपी संयोजक श्री अजय सैनी राजबाला सैनी डॉक्टर अंकित आर्य प्रशांत पोसवाल अश्वनी सैनी वीरेंद्र सैनी आजाद प्रताप प्रेमचंद पाल यशपाल इलम चंद Vinod satish विक्रम पाल डॉक्टर Sundar प्रजापति सरवन कुमार पाल कपिल सोनू विक्की पाल अरुणा गौरव पाल निशू आदि मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »