लंढौरा। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस एवं महाविद्यालय प्रबंध समिति कोषाध्यक्ष अतुल हरित के जन्मदिन के उपलक्ष्य चमन लाल महाविद्यालय के माइक्रोबायोलॉजी विभाग द्वारा हरमिलाप राजकीय चिकित्सालय हरिद्वार के सहयोग से एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर के संयोजक डॉ. प्रभात कुमार सिंह ने बताया कि रक्तदान शिविर में 42 यूनिट रक्त एकत्र हुआ। महा विद्यालय प्रबंध समिति अध्यक्ष राम कुमार शर्मा तथा प्राचार्य डॉ. सुशील कुमार उपाध्याय ने शिविर के आयोजकों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि रक्तदान करके हम एक साथ तीन जीवन बचा सकते हैं। रक्तदान का हमारे स्वास्थ्य पर भी सकारात्मक प्रभाव पड़ता है जिससे हम अनेकों बीमारियों से बचे रह सकते हैं। रक्तदान शिविर को सफल बनाने में प्रयोगशाला सहायक दीपाक्षी शर्मा तथा हरमिलाप राजकीय चिकित्सालय हरिद्वार की ओर से चिकित्साधिकारी डॉ. अनुपम चतुर्वेदी, अकलीम अंसारी, राखी जीतवान, रैना नैयर, नवीन बिंजोला, सतीश ठाकुर, जोसेफ का विशेष सहयोग रहा। महाविद्यालय में एक अन्य कार्यक्रम में महाविद्यालय की एनसीसी इकाई द्वारा इस अवसर पर एक विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया। मुख्य वक्ता मोहित कुमार ने एनसीसी कैडेट्स को योग की उपयोगिता से अवगत कराया। उन्होंने उन्होंने विभिन्न योगासनों का प्रदर्शन भी एनसीसी कैडेट्स के सम्मुख किया और उन्हें इन योगासनों के लाभों तथा उपयोगिता से अवगत कराया। व्याख्यान का संयोजन एनसीसी एएनओ लेफ्टिनेंट (डॉ.) अपर्णा शर्मा ने किया। इस अवसर पर डॉ. विधि त्यागी, डॉ. अनीता शर्मा, डॉ. मीरा चौरसिया, डॉ. दीपा अग्रवाल आदि उपस्थित रहे। वैभव शर्मा, रुकमणी, किरण, सपना, देवराज, सलमान, विकास आदि कैडेट्स का विशेष सहयोग रहा। BA LLB LLB LLM m a yogacharya m.a. हिंदी m.a. पत्रकारिता m.a. इतिहास पीजी डिप्लोमा योग पीजी डिप्लोमा कंप्यूटर एप्लीकेशन m.lib ईश्वरचंद ब्यूरो प्रमुख

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »