मोंटफोर्ट स्कूल रुड़की में हुआ सोलहवां पांच दिवसीय एकीकरण स्काउट व गाइड शिविर का आयोज‌न
दिनांक 1 अक्टूबर 2023 से 5 अक्टूबर 2023 तक मोंटफोर्ट स्कूल रुड़की में सोलहवां एकीकरण स्काउट व गाइड शिविर का आयोजन किया गया है। शिविर में रुड़की मोंटफोर्ट स्कूल के अलावा 10 अन्य शहरों के विद्यालयों से भी विद्यार्थियों ने भाग लिया जिनमें मोंटफोर्ट स्कूल दिल्ली ,मोंटफोर्ट स्कूल मंडला ,मोंटफोर्ट स्कूल जबलपुर , मोंटफोर्ट स्कूल बनिया , मोंटफोर्ट स्कूल भोपाल, मोंटफोर्ट स्कूल लखनऊ, मोंटफोर्ट स्कूल अंबिकापुर, सेंट फ्रांसिस स्कूल भोपाल ,सेंट गेब्रियल स्कूल जबलपुर, तथा सेंट चार्ल्स स्कूल सरधना के स्काउट व गाइड तथा उनके साथ स्काउट व गाइड मास्टर भी शामिल रहे। सभी प्रतिभागी विद्यालयों का मोंटफोर्ट स्कूल रुड़की के द्वारा भव्य स्वागत किया। गया शिविर के प्रथम दिवस का उद्घाटन समारोह का शुभारंभ स्काउट लीडर के द्वारा ध्वजारोहण करके तथा झंडा गीत के साथ किया गया तदुपरांत सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि श्री रविंद्र मोहन काला राज्य सेक्रेटरी भारत स्काउट गाइड उत्तराखंड ब्रदर थंपी एलेक्स (प्रोविंशियल सुपीरियर चेयरमैन सेंट गैब्रिएल प्रोविंस दिल्ली ),श्री राजेश सैनी (सेक्रेटरी भारत स्काउट व गाइड रुड़की), श्री पुरवेंद्र (जिला संगठन कमिश्नर भारत स्काउट व गाइड) ,श्री अरविंद कुमार( ब्लॉक सचिव भारत स्काउट व गाइड रुड़की ),श्री सचिन प्रधान (बेल्डा), ब्रदर जॉय थॉमस (शिक्षा संयोजक प्रोविंस दिल्ली), ब्रदर बिनु चेरियन (प्रधानाचार्य मोंटफोर्ट स्कूल मंडला), श्री अनिल शर्मा (अध्यक्ष शिक्षक संगठन उत्तराखंड), श्री समीर शर्मा (सीआरसी )डिप्टी एजुकेशन ऑफिस रुड़की शामिल रहे। सभी उपस्थित अतिथियों का विद्यालय में बैंड के साथ भव्य स्वागत किया गया
विभिन्न विद्यालयों से आए स्काउट व गाइड छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम जैसे -गीत संगीत ,नृत्य व नैतिक मूल्यों पर आधारित नाटक प्रस्तुत किये। विद्यालय के प्राचार्य महोदय ब्रदर अल्बर्ट ने अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए अपने संबोधन में कहा कि स्काउट व गाइड का उद्देश्य नवयुवकों की शारीरिक ,मानसिक, बौद्धिक सामाजिक तथा आध्यात्मिक क्षमताओं का विकास करना होता है ।उन्होंने छात्र-छात्राओं से कहा कि वे विद्यालय सहित पूरे समाज का नाम रोशन करने का कार्य करें । प्राचार्य महोदय ने सभी को शिविर के उद्घाटन समारोह की हार्दिक शुभकामनाएं दी।शिविर में स्कूल के समस्त शिक्षक व शिक्षिकाओं का सराहनीय सहयोग रहा।

ईश्वर चंद्र ब्यूरो प्रमुख

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »