*अधिवक्ता एसोसिएशन भगवानपुर ने तहसील में आने पर किया सांसद एवं पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक का जोरदार स्वागत।*

भगवानपुर समाचार: गुरुवार को तहसील भगवानपुर के प्रांगण में आयोजित शिलान्यास एवं लोकार्पण कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि पहुचे हरिद्वार सांसद एवं पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक का अधिवक्ता एसोसिएशन भगवानपुर के अधिवक्ताओं ने भी जोरदार स्वागत किया, अधिवक्ताओं ने मोमेंटो ओर फूल मालाओं व बुके देकर सम्मानित किया, साथ ही अधिवक्ताओं ने पत्र देकर मांग उठाई की भगवानपुर तहसील के बिन्दु खड़क,चुड़ियाला,सिकरोडा, सिरचन्दी, इब्राहिमपुर मशाही,हबीबपुर निवादा, खेड़ी शिकोहपुर आदि गांव चकबंदी प्रक्रिया में है इसलिए एक सी.ओ.चकबंदी व बंदोबस्त अधिकारी का न्यायालय एवं कार्यालय भगवानपुर तहसील में स्थापित किया जाए व संबंधित लेखपाल व कानूनगो को तहसील में बैठने की व्यवस्था कराई जाए जिसका पूरा भरोसा ओर विश्वास डॉ निशंक द्वारा दिया गया,इस अवसर पर अध्यक्ष नरपाल आर्य,अनुभव चौधरी, कुलदीप चौहान, जितेंद्र सैनी,सुरेंद्र सैनी,अमित शर्मा, सचिन चौधरी, पवन त्यागी,शीशपाल,अनिल टेकचंद, सतीश कुमार,मुकुल परमार,कुलदीप सैनी,राजेन्द्र सैनी,प्रमोद सैनी,विष्णु दत्त,रामकुमार, सुनील सैनी,हंसराज सैनी,ऋतुराज,तरुण बंसल,प्रदीप कुमार आदि उपस्थित रहे।

Ishwar chand reporter Sahara tv

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »