केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की कक्षा 10वीं एवं 12वीं के परीक्षा परिणाम घोषित हुए हमारे विद्यालय मोंटफोर्ट स्कूल रुड़की का परीक्षा परिणाम उत्कृष्ट रहा |विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने उत्तम अंक प्राप्त करके विद्यालय का नाम रोशन किया |

कक्षा दसवीं में 278 विद्यार्थी प्रविष्ट हुए जिनमें से 99 विद्यार्थियों ने 90% से ऊपर अंक प्राप्त किया |नीव विश्वास सारस्वत में 98.8% अंक के साथ प्रथम स्थान ,रोशन सिंगला ने 98.6% के साथ द्वितीय तथा इशा त्यागी ने 98.4% के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया| कक्षा 12वीं में 175 विद्यार्थी प्रविष्ट हुए जिम 18 विद्यार्थियों ने 90% से ऊपर अंक प्राप्त किए| आर्यन सचदेवा 95.6 प्रतिशत, हिमांशु कुमार नागयान 95.2 प्रतिशत तथा इशांत मेहंदी रत्ता, रयान मोंगा ,पलक गोयल शुभिका कालरा 94.8 प्रतिशत और अरचिशा 94.4% अंक प्राप्त कर विद्यालय को गोरवानवित किया

इस मौके पर स्कूल के प्रधानाचार्य ब्रदर अल्बर्ट अब्राहम ने कहा कि अच्छे अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं से प्रेरणा लेकर स्कूल में अध्यनरत छात्र-छात्राएं आगे बढ़े आगे चलकर छात्राएं ही राष्ट्र का निर्माण करते हैं विभिन्न क्षेत्रों में जाकर अपनी सेवाएं देते हैं जिससे स्वस्थ भारत का निर्माण होता है और कहा कि कठिन परिश्रम लगन से सफलता के सभी रास्ते खुलते हैंअपने विद्यालय का अच्छा प्रदर्शन देखकर विद्यालय प्रबंधन तथा शिक्षकों ने छात्र-छात्राओं को हार्दिक बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की| विद्यालय प्रबंधन के उत्कृष्ट नेतृत्व तथा शिक्षकों के समन्वयक मार्गदर्शन में विद्यार्थियों की मेहनत रंग लाई |विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य के लिए विद्यालय परिवार की ओर से बहुत-बहुत शुभकामनाएं|
Ishwar Chand reporter Sahara tv Roorkee

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »