*करियर काउंसलिग में छात्रों को मिला मार्गदर्शन*
ओम ग्रुप ऑफ़ कॉलेज के सभागार में विद्यार्थीओ के उज्ज्वल भविष्य एवं मार्गदर्शन के लिए मंगलवार को करियर गाइडेंस व काउंसलिग कार्यक्रम हुआ। इस दौरान करियर काउंसलर ने बच्चों को आगे बढ़ने के लिए मार्गदर्शन दिया।
इस दौरान करियर काउंसलर ने बच्चों को आगे बढ़ने के लिए मार्गदर्शन दिया।
कार्यक्रम का शुभारंभओम ग्रुप ऑफ़ कॉलेज के अध्यक्ष श्री मुनीश कुमार सैनी जी , ट्रस्टी श्रीमती नेहा अग्रवाल , डा. उपेंद्र कुमार, डॉ आदेश आर्य , डॉ मनोज गहलोत , डॉ ज्योति सक्सेना व स्मार्टब्रेन्स नोएडा के H R श्री आनंद पांडेय ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम में श्री मुनीश कुमार सैनी जी ने बताया कि सपने एक दिन में पूरे नहीं होते उनके लिए निरंतर प्रयास करने पड़ते हैं। हमें यह तो पता है कि हमें क्या बनना है, लेकिन कैसे बनना यह मालूम नहीं है। उन्होंने छात्रों को बताया कि आपकी लाइफ में महत्वपूर्ण क्या है, यह जानना बहुत जरूरी है। श्री आनंद पांडेय ने बताया की आप सौभाग्यशाली हैं कि आपकी काउंसलिग होती है और आप उसकी सहायता से अपना सर्वश्रेष्ठ क्षेत्र चुनाव कर सकते हैं, हमारे समय में ऐसा नहीं था। उन्होंने बताया कि करियर चुनाव से पहले कुछ फैक्टर का जानना अति आवश्यक है, जिनमें कारण, वेतन, इज्जत, जाब सिक्योरिटी, प्लेजर टाइम, हेल्थ ईशू, आत्मविश्वास व परिस्थिति आदि शामिल हैं। कार्यक्रम का समापन करते हुए डा. उपेंद्र कुमार ने विद्यार्थियों से मार्गदर्शन व काउंसलिग में बताए गए बिंदुओं को अपनाकर जीवन सफल बनाने के लिए प्रयासरत रहने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम सफल बनाने में विशाल बालियान, विपिन सैनी , विकास सैनी , डॉ राजीव तोमर एवं समस्त स्टाफ का योगदान रहा।
Ishwar Chand reporter Sahara tv Roorkee
