आज होटल प्रकाश रुड़की में भाजपा ओबीसी मोर्चा,जिला रुड़की
द्वारा एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। जिसमें प्रदेश अध्यक्ष श्री राकेश गिरी जी ने बताया कि कल पश्चिम बंगाल की कोलकाता हाई कोर्ट ने 2010 के बाद के ओबीसी जाति के प्रमाण पत्र रद्द कर दिए हैं, जिनकी संख्या 5 लाख से अधिक है। वहां पर जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने कहा कि ओबीसी वर्ग में गलत जातियां का समायोजन करके गलत लोगों को लाभ देने का काम वहां के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने किया है। भाजपा ओबीसी मोर्चा कोलकाता हाई कोर्ट के इस निर्णय का स्वागत करता है व मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा हाई कोर्ट का निर्णय न मानने पर वहां की सरकार की निंदा करता है।
रुड़की विधायक प्रदीप बत्रा जी ने कहा कि वहां पर दोबारा से ओबीसी का सर्वे करा कर प्रमाण पत्र जारी होने चाहिए, गरीब लोगों का लाभ गलत लोगों को नहीं मिलना चाहिए।
यह सरासर गलत है और हम हाई कोर्ट के निर्णय का स्वागत करते हैं। प्रेस वार्ता में जिला अध्यक्ष अनुज सैनी ने भी संबोधित किया।
Ishwar Chand reporter Sahara tv Roorkee
