आज दिनांक 25.10.2024 को विशेष प्रवर्तन अभियान के तहत उत्तराखंड आबकारी विभाग क्षेत्र-02, जनपद-उधमसिंहनगर द्वारा श्रीमान आबकारी आयुक्त महोदय उत्तराखंड के आदेशानुसार व जिला आबकारी अधिकारी महोदय उधमसिंहनगर श्री0 राजीव सिंह चौहान के निर्देशानुसार अवैध मदिरा निर्माण व बिक्री के अड्डों के समूल विनिष्टिकरण के सम्बन्ध में प्रदत्त निर्देशों के क्रम में आबकारी अपराध निरोधक क्षेत्र-02 खटीमा टीम द्वारा श्रीपुरबिछुवा किलपुरी वनक्षेत्रान्तर्गत आलावर्दी गांव के जंगल में चल रहे अवैध शराब निर्माण कर रही 02 भट्टियों को मौके पर समूल नष्ट किया गया। टीम का यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।
आबकारी टीम में आबकारी निरीक्षक लालू राम,उप आबकारी निरीक्षक महेश सिंह राणा व जगदीश कुमार,प्रधान आबकारी सिपाही नितेश भारद्वाज, आबकारी सिपाही दीपक चंद्र व पंकज जोशी आदि लोग मौजूद रहे।
ईश्वर चंद संवाददाता सहारा टीवी