मोंटफोर्ट स्कूल रुड़की में दिनांक 10-12-24 को प्री -प्राइमरी प्रांगण में वार्षिकोत्सव जोश और उत्साह के साथ मनाया गया । कार्यक्रम ‘रिदम आफ जॉय’ शीर्षक पर आधारित रहा। प्रारंभ में स्वागत धुन के साथ स्कूल विद्यार्थियों ने बैंड बजाकर अतिथियों का स्वागत किया।वार्षिकोत्सव का प्रारंभ विद्यालय के प्राचार्य महोदय अल्बर्ट अब्राहम तथा सम्मानित अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया । कार्यक्रम में आए मुख्य अतिथि रेवरेंड भास्कर जेसुराज (बिशप ,मेरठ डाइस) तथा विशिष्ट अतिथि रेवरेंड ब्रदर थंपी अलेक्स सी.जे.(चेयरमैन, मोंटफोर्ट स्कूल एवं दिल्ली प्रोविंस )को विद्यालय के प्राचार्य महोदय ब्रदर अल्बर्ट अब्राहम के द्वारा पुष्प गुच्छ तथा स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका स्वागत किया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ प्रार्थना गीत के साथ किया गया। रंग-बिरंगे परिधानों में सजे नन्हे- नन्हे बच्चों ने अपनी मोहक प्रस्तुति से लोगों को मंत्र मुग्ध कर दिया। इस अवसर पर छोटे-छोटे बच्चों ने अपने थिरकते कदमों से एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। जिसमें नृत्य ,गीत, संगीत व नाटक सामाजिक परिवेश को छूते विषय सम्मिलित किए गए । धरती पर रचे जाने वाले रीति- रिवाजों को नन्हे बच्चों ने ‘रिदम आफ जॉय’ के नाम से एक नाटक के द्वारा प्रदर्शित किया तो लोग विस्मित होकर देखते ही रहे। उपस्थित अभिभावकों की तालियों की गड़गड़ाहट ने नन्हे बच्चों का उत्साहवर्धन किया सभी ने इस आयोजन की भरपूर प्रशंसा की। कार्यक्रम के समापन पर मुख्य अतिथि बिशप रेवरेंड भास्कर जेसुराज ने अपने संबोधन में कहा कि आज बच्चों को किताबी कीड़ा न बना कर बल्कि उनका सर्वांगीण विकास किया जाए। तथा जीवन की विभिन्न शैलियों को आत्मसात करना चाहिए। विशिष्ट अतिथि रेवरेंड ब्रदर थंपी अलेक्स ने अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान समय में बच्चों को नैतिक मूल्यों तथा संस्कारों को ग्रहण करने की आवश्यकता है और शिक्षा तभी सार्थक हो सकती है जब बच्चे अपने जीवन में संस्कारों को भी ग्रहण करें।
अंत मे प्राचार्य महोदय ब्रदर अल्बर्ट अब्राहम ने सभी को इस अवसर पर शुभकामनाएं देते हुए तथा कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए कहा कि हमें अपने समाज को अखंड बनाए रखने के लिए सदैव अपनी परंपराओं, जड़ों और संस्कृति से जुड़े रहना चाहिए क्योंकि हमारी संस्कृति ही हमारी पहचान है और वह दिन अब दूर नहीं है जब बच्चे नये पंखों के साथ उड़ान भरने को तैयार होंगे। कार्यक्रम में उपप्राचार्य महोदय ब्रदर प्रशांत कुल्लू, सिस्टर जॉस्फिन, सिस्टर अमलि ,ब्रदर जॉर्ज पोट्टाकरन ,विद्यालय के समन्वयक दीपू थॉमस,मैडम लिज़ि फिलिप व सभी अध्यापक, अध्यापिकाएं उपस्थित रहे।
ईश्वर चंद संवाददाता सहारा टीवी
