* *केदारनाथ की तर्ज पर बाजूहेडी में बनेगा करोड़ों की लागत से भव्य और सुन्दर मंदिर,राम मंदिर में लगने वाले बंसी पहाड़पुर के पत्थर से होगा निर्माण*
*

रुड़की के बाजूहेडी गांव के पास केदारनाथ की तर्ज पर भव्य और सुन्दर मंदिर देखने को मिलेगा ।श्री केदारेश्वर मंदिर का शुभारंभ आज विधि विधान के साथ हुआ।इस मौके पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।निर्माणाधीन मंदिर को श्री केदारेश्वर मंदिर का नाम दिया गया है। जिसे बनने में लगभग पांच साल का समय लगेगा। मंदिर का शुभारंभ आज महामंडलेश्वर श्री श्री 1008 सुमन भारती जी महाराज द्वारा यज्ञ के साथ किया गया।इस दौरान श्रद्धालुओं में भारी उत्साह दिखाई दिया।इस मौके पर श्री केदारेश्वर मंदिर समिति के अध्यक्ष कर्ण सिंह सैनी ने बताया कि उत्तराखंड का इतिहास केदारनाथ से जुड़ा रहा है जहां पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु जाते हैं लेकिन अब उसी की तर्ज पर बाजूहेडी गांव के पास भी भव्य मंदिर जल्द बनकर तैयार होगा। इस मंदिर में लगने वाले पत्थर भी बंसी पहाड़पुर से मंगाया गया है जिसे अयोध्या में राम मंदिर में भी लगाया गया है उसी पत्थर से श्री केदारेश्वर मंदिर का भी निर्माण किया जायेगा।यह मंदिर बहुत ही भव्य और सुन्दर बनाया जायेगा। उन्होंने बताया कि इस मंदिर में श्रद्धालुओं को किसी तरह की कोई परेशानी नहीं होगी। गर्मी सर्दी किसी भी मौसम में इस मंदिर में भगवान के दर्शन किए जा सकते हैं।खास बात यह है कि केदारनाथ का मंदिर अब बाजूहेडी में देखने को मिलेगा।इस मौके पर मंदिर समिति के महामंत्री चमन लाल सैनी,कुसुम सैनी,जतिन सैनी,डोली सैनी,अभिजीत सैनी,अनुभा सैनी,इंद्र सैनी,महोदी सैनी,सुमित्रा सैनी,जयबीर सैनी, डॉक्टर महेंद्र सैनी,शिव शंकर,सुरेश चंद सैनी,हरिश्चंद कश्यप,वीरेंद्र सैनी,सजल सैनी,प्रशांत सैनी,अलका सैनी,आंचल सैनी,पूनम सैनी,अंशुमन सैनी,सोमदत्त सैनी,विश्वाश सैनी,अनुभव सैनी,आदि बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।

ईश्वर चंद्र संवाददाता सहारा टीवी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »