रुड़की नगला इमरती राष्ट्रीय राजमार्ग वरिष्ठ भाजपा नेता मनोज त्यागी ने अपने साथियों सहित इसी भक्तों की सेवा के लिए एक विशाल भंडारी का आयोजन किया यह भंडारा पिछले कई वर्षों से शिव भक्तों की सेवा में कार्यकर्ता है खाने के साथ-साथ स्वच्छ जल रहने खाने की व्यवस्था दवाइयां की व्यवस्था कुशल डॉक्टर शिव भक्तों की सेवा के लिए मालिश करने के लिए फिजियोथैरेपिस्ट जिसका शिव भक्तों ने काफी लाभ कमाया और शिव भक्तों ने इसकी जानकारी की गौरव सैनी और उसके साथियों ने शिव भक्तों की मालिश कर पुण्य कमाया
गौरतलब है कि वरिष्ठ भाजपा नेता मनोज त्यागी व उनकी टीम पिछले काफी समय से इस विशाल भंडारे का आयोजन करती रही है शिव भक्त इसका जमकर फायदा उठाते हैं शिव भक्तों के लिए सावन का महीना और कावड़ उठाना उनके लिए पुण्य का काम माना जाता है सबसे बड़ा धर्म शिव भक्तों की सेवा कर लोग जगह भंडारे का आयोजन करते हैं और पूर्ण कमाते हैं
ईश्वर चंद संवाददाता सहारा टीवी