गोंडा। जिला शिक्षा और प्रशिक्षण संस्थान (डायट ) मे शुक्रवार को आयोजित की गई योगाभ्यास प्रतियोगिता मे बुलाए गए शिक्षकों की गैरहाजिरी पर एडी बेसिक ने कड़ा रूख अपनाया है। एडी ने प्रतियोगिता ले अनुपस्थित रहे 23 शिक्षकों को नोटिस जारी कर दो दिन के भीतर जवाब मांगा है।
डायट पर शुक्रवार को योगाभ्यास प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। इस प्रतियोगिता में नीतू सिंह,पंकज शुक्ला, पूजा रानी, विनोद कुमार मिश्र, अमित सिंह दीपिका सिंह, आभा सिंह, अमर बहादुर, उपेंद्र कुसवाहा,अंजना तिवारी, राजन तिवारी, निवेदिता द्विवेदी, प्रीति वर्मा, अश्विनी शुक्ल, भुवनेश्वर सिंह, राजदार अहमद, संजय सिंह, छाया सिंह, जयप्रकाश तिवारी,नीलम वर्मा, गीतांजलि यादव, ज्योति चौहान व हरीराम शुक्ल समेत 23 शिक्षक गैरहाजिर रहे थे। इन शिक्षकों की गैरहाजिरी पर एडी बेसिक विनय मोहन वन ने किया रूख अख्तियार करते हुए सभी को को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है।
एडी ने कहा है कि सभी नोटिस पाने वाले शिक्षक 20 मई तक हरहाल मे अपना स्पष्टीकरण जमा कर दें ताकि उसे कार्रवाई के लिए बीएसए को भेजी जा सके।