सौभाग्य योजना को जिम्मेदारों ने लगाया पलीता, दो माह से अधूरा पड़ा है विद्युतीकरण का काम

प्रदीप पांडेय

गोंडा। इटियाथोक क्षेत्र के कंचनपुर गांव के मजरे चांदपुर व बरईपुरवा मे सौभाग्य योजना के तहत चल रहा विद्युतीकरण का काम जिम्मेदारों की लापरवाही से ठप हो गया है। गांव मे खंभे व घरों मे मीटर लगाने के बाद जिम्मेदार गायब हो गए हैं। इस लापरवाही के चलते गांव के लोग बिजली की रोशनी से लिए तरस रहे हैं।

कंचनपुर गांव के मजरे चांदपुर व बरईपुरवा के बाहर गड़े बिजली के पोल और घरों में टांगे बिजली के मीटर देखकर आप भले घर मे बिजली की सुविधा होने का अंदाजा लगा लें लेकिन इस अंदाज की हकीकत कुछ और ही है। गांव मे खंभे व घरों मे मीटर तो लगा दिए गए लेकिन बिजली की रोशनी पहुंचाने के लिए इन खंभों पर तार नहीं खींचे गए। दो माह पहले जब सौभाग्य योजना के तहत इन नजरों मे बिजली की रोशनी पहुंचाने का काम शुरू हुआ था तो ग्रामीणों मे सह आशा जगा थी कि जल्द ही उनके गांव भी रोशन हो सकेंगे लेकिन यहां का काम देख रहे जिम्मेदार बीच मे ही काम बंद कर गायब हो गए जिससे यहां के लोगो को विद्युतीकरण योजना का लाभ नही मिल सका।

गांव के शिवम, राम जियावन, कामता प्रसाद, श्रीराम, संजय, रक्षाराम, श्रीप्रकाश, रामदीन आदि लोगो ने बताया कि जब गांव में बिद्युतीकरण का काम शुरू हुआ था तो कई लोगों ने बिजली कनेक्शन ले लिया था। कनेक्शन के बाद घरों मे मीटर तो लग गए लेकिन खंभे पर तार नहीं खींचा जा सका जिससे उनके घरों मे बिजली नही पहुंची।

गांव के प्रधान प्रतिनिधि राममणि ने बताया की कुछ माह पूर्व आधा अधूरा कार्य हुआ था लेकिन बीच मे ही काम बंद हो गया और गांव मे बिजली नही पहुंच सकी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »